सुल्तानपुर-“तुझे अपना साथी बनाने से पहले मेरी जान”-सांडा

सच्चाई छुप नही सकती बनावट के वसूलो से खुश्बू आ नही सकती कागज के इन फूलों से यह गीत फिर चरितार्थ हुई*

0 371

- Advertisement -

(वायरल खबर)

*सुल्तानपुर— तुझे अपना साथी बनाने से पहले मेरी जान मुझको बहुत सोचना है*
*इसी गाने को चरितार्थ कर रही है पूर्व विधायक अनूप संडा और समरीन खान की प्रेम कहानी यह कहानी*

- Advertisement -

सुलतानपुर-लगभग 12 साल पहले की है जब बसपा की सरकार बनी थी और अनूप संडा सुल्तानपुर सीट से विधायक हुय थे सूत्र यह बताते हैं कि इनका सम्पर्क समरीन नाम की महिला से हुआ धीरे धीरे इस सम्पर्क में नजदीकिया आ गई और पूर्व विधायक संडा जी समरीन के प्यार में समा गए लेकिन इन दोनों लोगो के प्रेम कहानी के बीच एक गीत और सटीक बैठती

*मेरा दर्द तुम न समझ सके आज जिनका मलाल है मुझे दुश्मनो से गिला नही यह मेरे दोस्तों की चाल है*
यह गीत ठीक अनूप संडा पर सटीक बैठती है जिसको वह अक्सर जब अकेले रहते होंगे तो जरूर सोचते होंगे बहरहाल अनूप संडा और समरीन खान का प्यार अपने चरम पर पहुचने लगा दूसरी बार अनूप संडा फिर से विधायक हुय सपा की सरकार आई संडा जी के पत्नी को पता चला तो संडा जी दूरिया बनाने की कोशिश की लेकिन समरीन को राश नही आयातो समरीन ने अनूप संडा के ऊपर बलात्कार का मुकदमा कायम कराया सरकार थी सत्ता थी किसी तरह मामला मैनेज हुआ फिर प्यार की कहानी में एक नया मोड़ आया समरीन ने अपनी छोटी लड़की की अपहरण की साजिश रची और अपहरण करवा दिया और मुकदमा अनूप संडा और उनके सहयोगियों के ऊपर दर्ज कराया लेकिन जब पुलिस ने छानबीन शुरू किया तो समरीन खुद ही जाल में फंस गई और जेल गई।यही भर नही सूत्र तो यहाँ तक बताते है कि अनूप संडा के दिल में प्यार की आवाज जगीऔर नाटकीय ढंग से समरीन को छुड़वाया जेल से छूटने के बाद समरीन और अनूप संडा के बीच कुछ दिन मामला शांत रहा लेकिन प्यार प्यार का गुटर गु होता रहा और यह प्यार सड़क पर आ गया लखनऊ से लेकर सुल्तानपुर के पेट्रोल टँकी घर आदि जगहों पर खुलेआम समरीन अनूप संडा को अपना पति स्वीकार करने लगी लेकिन अनूप संडा इस मामले को सिर्फ बेवजह बताते रहे लेकिन कहा गया है कि
*सच्चाई छुप नही सकती बनावट के वसूलो से खुश्बू आ नही सकती कागज के इन फूलों से यह गीत फिर चरितार्थ हुई*

और एक दिन अनूप संडा समरीन के घर महुवरिया आवास पर गये और उनका वीडियो और फोटो बेडरूम का वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रेमी विधायक जी का सच सामने आ गया और उसी दिन से विधायक जी आम जनमानस से मुँह छुपाये हुए है इस वायरल वीडियो में कहानी रची गई। सूत्र बताते है कि विधायक जी लगभग दो दिन समरीन के घर पर रहे जब विधायक जी के पत्नी अमिता सेठ को पता चला तो उन्होंने अपहरण की तहरीर दी तो पुलिस ने समरीन खान के घर से विधायक जी को बरामद किया लेकिन विधायक जी के बयान पर पुलिस ने समरीन को छोड़ दिया तभी से विधायक अनूप संडा का सार्वजनिक मंच से गायब दिख रहे हैं। और समरीन उनसे मिलने के लिए लगातार प्रयास रत हैं  उसी का नतीजा है जो बीती रात पेट्रोल पंप पर हाई प्रोफाइल ड्रामा दिखा, यही कारण है कि आये दिन समरीन द्वारा कभी विधायक के घर तो कभी पेट्रोल टँकी पर हाई प्रोफाइल ड्रामा करने से नही चुकती है जैसा कि सोमवार को समरीन खान अपनी बेटी के साथ अनूप संडा के पेट्रोल टँकी पर पहुंची और तांडव मचाने लगी पेट्रोल टँकी कर्मचारियों ने कोतवाली नगर को फोन किया पुलिस आई तब जाकर मामला शांत हुआ ।

अब सबसे बड़ा सवाल जनता के बीच मे बना

विधायक अनूप संडा और समरीन के बीच सम्बन्धो की चर्चा जहाँ पुरे देश में है वही इन सारे प्रकरणों पर नजर दौड़ाई जाय तो कुछ सवाल सामने आ रहे है सवाल यह उठता है कि अनूप संडा और समरीन के प्यार के चर्चे के बाद जब समरीन ने अनूप संडा के ऊपर बलात्कार का मुकदमा किया तो सुलह होने के बाद फिर संडा व् समरीन के बीच कैसे और क्यू रही नजदीकिया , सवाल यह भी है कि लखनऊ से लेकर सुल्तानपुर जनपद तक अनूप संडा को सरेआम समरीन द्वारा बेज्जत करने के बाद अनूप संडा क्यू रहे समरीन के करीब यह आरोप समरीन के साथ संडा का वायरल वीडियो पुष्टि करता है सवाल यह है कि आखिर इतना सब कुछ होने के बाद भी अनूप संडा क्यों नही छोड़ पा रहे समरीन खान को वह कौन सा है राज बहरहाल इन सारे सवालों का जवाब किसी के पास नही है बल्कि सारे सवालों का जवाब दे सकते है विधायक अनूप संडा।

 

श्रोतों के आधार पर मिली खबर