सुलतानपुर-शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यो,जन समस्याओं के प्रभावी निराकरण के लिए जनपद में आ रही है सचिव पंचायती राज-सीडीओ
सचिव, पंचायती राज उ0प्र0/नोडल अधिकारी सुश्री प्रीती शुक्ला का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 14 जून से।
सुलतानपुर 13 जून, उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद सुलतानपुर के लिये नामित नोडल अधिकारी सुश्री प्रीती शुक्ला, सचिव, पंचायती राज उ0प्र0 शासन का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 14 व 15 जून को सुनिश्चित किया गया है। सचिव द्वारा शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों के प्रभावी अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण हेतु 14 जून को प्रातः 10 बजे जनपद आगमन होगा तथा 15 जून को लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगी।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने देते हुए बताया कि मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देश के अनुपालन में शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों का अनुश्रवण तथा जन समस्याओं के प्रभावी निराकरण किये जाने हेतु जनपद भ्रमण पर सचिव, पंचायती राज उ0प्र0 शासन/जनपद नोडल अधिकारी सुश्री प्रीती शुक्ला 14 जून को प्रातः 10 बजे पहुंचेंगी तथा पूर्वान्ह 10ः30 बजे तहसील सदर का निरीक्षण, पूर्वान्ह 11 बजे थाना कोतवाली सुलतानपुर का निरीक्षण, 11ः30 बजे जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगी। अपरान्ह 02ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यक्रमों तथा रू0 50 लाख की अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में भाग लेंगी। सायं 05 बजे नगर पालिका सुलतानपुर में भ्रमण कर शहर की सामान्य वस्तुस्थिति का निरीक्षण नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
सीडीओ ने बताया कि 15 जून को प्रातः 09 बजे से 12 बजे मध्यान तक जनपद के विकास खण्ड दूबेपुर में स्थिति एक ग्राम, स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा। तत्पश्चात रू0 50 लाख की अधिक लागत की निर्माणाधीन किन्हीं एक परियोजनाओं का निरीक्षण सचिव/नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया है कि उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार कार्यालय का निरीक्षण, निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण तथा आयोजित समीक्षा बैठक में अद्यतन प्रगति रिर्पोट के साथ स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।