सुलतानपुर-पुलिस विभाग की तरफ से त्रिपाठी सभागार मे महिलाओं/ बलिकाओं की सुरक्षा के लिए हुआ जागरुकता कार्यक्रम

0 87

- Advertisement -

सुल्तानपुर- पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार सुलतानपुर मे महिलाओं/ बलिकाओं की सुरक्षा जागरुकता के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाए जा रहे जुलाई अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का उदघाटन हिमांशु कुमार पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा किया गया । श्री कुमार द्वारा शासन के इस विशेष अभियान के लिए सुलतानपुर के समस्त थानो मे गठित सभी 16 टीमों को सम्बोधित करते हुए अभियान की मंशा से सभी को अवगत कराया गया । महिलाओ/ बलिकाओ की सुरक्षा के लिए पुलिस को विशेष प्रयास करने तथा प्रभावी कार्यवाही करने के लिए सभी सम्बन्धितो को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा महिलाओ/ बलिकाओ सुरक्षा के लिए चलाये जा रहे जागरुकता अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्राधिकारी , उपजिलाधिकारी व सम्बन्धित थानाध्यक्षो को भी गम्भीरता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया । कार्यशाला मे जिला प्रोबेशन अधिकारी/बाल संरक्षण अधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक ,बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष व सदस्य गण तथा जनपद की समस्त महिला पुलिस अधिकारी द्वारा भाग लिया गया । कार्यशाला का संचालन नोडल अधिकारी शिवराज अपर पुलिस अधिकारी ग्रामीण द्वारा किया गया । नोडल अधिकारी द्वारा अभियान के लिए प्राप्त पम्पलेट के माध्यम से सभी टीमो को प्रशिक्षित किया गया । महिला थाना अध्यक्ष द्वारा सभी टीमो को बलिकाओ के साथ संवेदनशील होकर मित्रवत व्यवहार करते हुए आपसी वार्तालाप के माध्यम से जागरुक किए जाने पर बल दिया । क्षेत्राधिकारी कादीपुर द्वारा बलिकाओ को आत्मसुरक्षा के सम्बन्ध मे जागरुक करते हुए टिप्स बताए गये । जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विनोद राय द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक टीम मे महिला एवं बाल कल्याण की तरफ से एक सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहेगें । सभी टीमो द्वारा कृत कार्यवाही की समीक्षा की जाने की आवश्यकता व्यक्त की गई । कार्यशाला का समापन उपजिलाधिकारी कादीपुर व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सुलतानपुर द्वारा किया गया । समापन के दौरान श्रीमती सुमन खरे अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सुलतानपुर द्वारा एक छोटी बलिका को मिठाई खिलाकर बलिका सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता करते हुए अभियान की सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त कर की गई । कार्यशाला के माध्यम से सभी जागरुकता टीमो को कार्य योजना का अनुपालन करते हुए निर्धारित तिथि व समय पर सम्बन्धित विद्यालय मे पहुचकर जागरुक करते हुए अभियान को सफल बनाने की शुभकामनाएं दी गयी ।

पुलिस समाचार जनपद सुलतानपुर 

- Advertisement -

01. पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कूरेभार से 07,जयसिंहपुर से 05,कोतवाली देहात से 02, कादीपुर से 02चांदा से 02 कुल 18 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

थाना कोतवाली नगर
पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर के निर्देशन में चलाये गये चेकिंग/गस्त अभियान के अन्तर्गत थाना कोतावाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-671/19 धारा-376/504/506भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त रामू निषाद पुत्र गुलाब चन्द्र निषाद निवासी-करौदिया,थाना-कोतवाली नगर जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना धम्मौर

पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन मे चलाये गये चेकिंग/गस्त अभियान के अन्तर्गत थाना धम्मौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-205/19 धारा-363/366भा0द0वि0 व 7/8पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त करन चन्द्र पुत्र रामबहादुर निवासी-बनकेपुर थाना-धम्मौर जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

यातायात

आज दिनांक 30.06.19 को पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चेकिंग अभियान में 21 चालान व 3200 रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया ।