सुलतानपुर-निष्ठा शर्मा ने रचा इतिहास, उत्तर प्रदेश से अकेली सुपर स्टार सिंगर में इंट्री,29 जून से प्रतिष्ठित चैनल पर आने वाला है कार्यक्रम

0 858

- Advertisement -

सुलतानपुर-लिटिल स्टार निष्ठा की सुपर स्टार सिंगर में इंट्री

वॉइस ऑफ इंडिया किड्स की विनर निष्ठा शर्मा की सफलता पर जिले में हर्ष का माहौल ।

- Advertisement -

पत्रकार वार्ता में निष्ठा ने बताया सफरनामा 

वॉइस ऑफ इंडिया किड्स के विनर निष्ठा शर्मा का सोनी चैनल की रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में हुआ पुनः चयन,29 जून से होने जा रहा है सोनी चैनल पर प्रसारण,

क्या कहती हैं वॉइस ऑफ इंडिया किड्स की विनर निष्ठा शर्मा—/👍

ऑडिशन राउंड विन कर टॉप 16 में पँहुची हूँ ,ख्यात कलाकार हिमेश रेशमिया , सिंगर जावेद अली व अलका याग्निक है शो के जज, पिता, माता के साथ प्रदेश के लोगो ने दिया आशीर्वाद ,आगे भी हमे देश भर की जनता से आशीर्वाद की जरूरत ,आगामी 29 जून से होने जा रहा है सोनी चैनल पर प्रसारण ,मनोज मिश्रा ,व अभिषेक शुक्ला ने जताया हर्ष ,वॉइस किड्स जीत कर रचा था इतिहास,जिले भर की दुआओ व वोटिंग ने दिलाया था ताज,तत्कालीन डीएम ,एसपी समेत जिले के गण मान्य ने किया था भव्य स्वागत ,