सुलतानपुर-गोमती मित्रों की जीवटता कहें या संकल्प शक्ति, जिसके आगे गर्मी और धूप ने भी अपने हथियार डाल दिए

0 155

- Advertisement -

*धूप गर्मी हरते प्राण, फिर भी नहीं रुका श्रमदान*

सुल्तानपुर- इसे गोमती मित्रों की जीवटता कहें या संकल्प शक्ति, जिसके आगे गर्मी और धूप ने भी अपने हथियार डाल दिए और बिना किसी तनाव और थकान के गोमती मित्रों ने इस विकट गर्मी में भी अपना साप्ताहिक श्रमदान किया।

- Advertisement -

सीता कुंड धाम पर प्रातः 5:00 बजे से 8:30 बजे तक अनवरत, जब तक पूरे धाम परिसर को साफ सुथरा नहीं कर दिया तब तक जारी रहा, गोमती मित्रों ने एक बार पुनः मां गोमती के प्रति अपनी आस्था को सिद्ध कर दिया।

श्रमदान में विशेष रूप से रुद्र प्रताप सिंह मदन, रतन कसौधन, रमेश माहेश्वरी, अजय प्रताप सिंह, डॉ वी.के. झा, दिनकर प्रताप सिंह, राजकरण गौतम, राम क्विन्चल मौर्या, विपिन सोनी विपुल सिंह, दाऊजी, आदित्य शुक्ला, महेश, वासु मौजूद रहे