रायबरेली-तीसरे बड़े मंगल पर डीएम-एसपी ने बांटा प्रसाद, बजरंग बली के जयकारों से गूँजा रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
तीसरे बड़े मंगल पर डीएम-एसपी ने बांटा प्रसाद, बजरंग बली के जयकारों से गूँजा रायबरेली
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली। जेठ के मंगलवार को ही हनुमान जी को अमरत्व का वरदान मिलने की मान्यता है, इसलिए जेठ के मंगल को बड़ा या बुढ़वा मंगल कहा जाता है। जेठ के दूसरे व तीसरे मंगल को भी वातावरण बजरंगबली के जयकारों से गुंजायमान रहा। हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। शहर के हर चौराहे पर बड़े मंगल का उत्साह देखते ही बन रहा था। कहीं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हो रहा था तो कहीं सुंदरकांड के पाठ हो रहे थे। जगह- जगह आयोजित भंडारों में प्रसाद लेने के लिए तेज धूप भी आड़े नहीं आई। जेठ की तपती दुपहरी में प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में बड़े मंगल के अवसर पर बड़े ही धूमधाम के साथ भण्डारे का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने हनुमान जी की पूजा अर्चना बड़े ही विधि विधान के साथ करके वहां पर उपस्थित श्रद्धालु भक्तजनों को भंडारे का प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर खास बात यह रही कि जिले के दोनों आलाधिकारियों ने अपने मातहतों के बीच पारिवारिक माहौल का संदेश दिया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी मौजूद रहे।