रायबरेली-जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश, शांति पूर्ण ढंग से मनाये ईद का त्योहार

0 293

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश, शांति पूर्ण ढंग से मनाये ईद का त्योहार

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सभी उप जिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ईद उल फितर के पर्व को देखते हुए संयुक्त रूप से क्षेत्रो में भ्रमणकर जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को पूरी तरह से चाकचौबन्द रखें तथा पर्वों को सकुशल व शान्तिमय तरीके से संंपन्न कराने की सभी तैयारियां दुरूस्त रखें। छोटी-छोटी समस्याओ को भी गम्भीरता से लें, तथा समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण करे। किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलने दें।उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या घटना की सूचना को अधिकारियों से सत्यापित कर लें। सभी जीविनोपयोगी सुविधाओं को उपब्लध कराने तथा कानून व्यवस्था को दुरूस्त बनाये रखने तथा नमाज अदा करने वाले क्षेत्रों में बेहतर सफाई व्यवस्था तथा पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाओ को दुरुस्त रखने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि ईद का त्यौहार सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। ईदगाह, मस्जिदों में नमाजियों की व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर लें। कोई भी समस्या बिना देखे व बिना निस्तारण के न छूटने पाए। त्यौहार रजिस्टर पूरी तरह से दुरूस्त रखें तथा उनका अवलोकन संयुक्त रूप से कर लें। सभी क्षेत्रों में शान्ति समिति की बैठकों को सकुशल पूरी करवा लें। जिसमें सभी धर्मों व सम्प्रदायों के व्यक्तियों के साथ ही साथ जिम्मेदार व्यक्तियों, समाजसेवियों को अवश्य शामिल करें। मस्जिदों के इर्द गिर्द सूकर पालक व प्रतिबन्धित जानवरों के मालिकों को अवगत करा दें कि त्यौहार के समय जानवरों को खुला विचरण न करने दें। संवेदनशील जगहों पर थाने व एसडीएम स्तर के अधिकारी गम्भीरता से नजर रखें। सोशल मीडिया पर निरन्तर समीक्षा करें तथा रूट डायवर्जन का प्लान भी दुरूस्त कर लें।

जिलाधिकारी ने बताया है कि असामाजिक तत्वों को गांव कस्बे स्तर से चिन्हित कर तत्काल पाबन्द करने की कार्यवाही करते रहे। पर्व एक दूसरे को समीप लाने का कार्य करते हैं और इसी से आपसी भाईचारा एवं समभाव व सद्भावना बढ़ाने में मदद मिलती है। विभिन्नता में एकता ही हमारी विश्वव्यापी पहचान है। गरीबो व असहायो की मदद करना ही इन्सानियत है। इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए।किसी भी नई परम्परा की शुरूआत न हो। सभी एसडीएम व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका,नगर पंचायत, अधिशाषी अधिकारी विद्युत यह सुनिश्चित कर लें। साफ सफाई, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था दुरूस्त रहे, कही कोई कमी हो तो उसको तत्काल ध्यान देकर ठीक करा ले। ईदगाहों में साफ सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करा ले। सड़क पर कही गड्ढे आदि हो तो उसको ठीक करा दे। रमजान का ये पाक महीना हमे बुराईयों से दूर रहने व स्वयं पर संयम रखने और गुनाहो पर तौबा करने की सीख के साथ ही आपसी भाईचारा, कौमो में एकता के साथ ही राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को सुदृढ़ रखने का भी संदेश देता है। पर्व आपसी भाईचारा व सद्भावना के साथ मनाया जाये। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि ईद पर्व के दिन यात्रा को हाइवे होने के चलते दुर्घटना की सम्भावनाएं अधिक रहती हैं इसके लिए पुलिस के गश्त कर रही गाडि़याँ, चेतक मोबाइल, सभी इमरजेन्सी डायल सेवा के साथ ही एम्बुलेन्स आदि को भी सक्रिय रखें। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को यह भी निर्देश दिये है कि एंटी भू माफियाओं के संबंध में सभी सूचनायें स्पष्ट रूप से अपने पास रखे तथा भू माफियों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही करते रहे। तहसीलों में गठित एंटी भू माफिया टास्क फोर्स टीम को पूरी तरह से सक्रिय रखे।