जौनपुर-51 वाहन चालकों का हुआ चालान- रिपोर्ट मनीष पाठक

0 172

- Advertisement -

51 वाहन चालकों का हुआ चालान
जौनपुर

रिपोर्ट मनीष पाठक

- Advertisement -

जौनपुर। सड़क सुरक्षा के दूसरे दिन प्रातःजनपद के विभिन्न चौराहे कलीचाबाद लाइन बाजार रोड तिराहा इत्यादि स्थानों पर सीट बेल्ट वह हेलमेट धारण न करने वाले 51 वाहन चालकों के प्रति चालान किया गया। लगभग 500 से अधिक वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट धारण न करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। तथा चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधित उपाय एवं नियमों का पालन किए जाने की जानकारी दी गई ।तथा जनमानस को जागरुक किया गया। जिसमें मुख्य रुप से ए0आर टी0ओ0प्रशासन परिवर्तन यू0पी0सिंह सीओ सिटी निपेंद्र टी0एस0आई विजय प्रताप सिंह के साथ कार्यालय के प्रवर्तन सिपाही आदि लोग मौजूद रहे।