जौनपुर-15 दिवसीय फुटबाल शिविर संपन्न- रिपोर्ट मनीष पाठक

0 199

- Advertisement -

15 दिवसीय फुटबाल शिविर संपन्न
जौनपुर

रिपोर्ट मनीष पाठक

- Advertisement -

जौनपुर। शाहगंज में आयोजित 15 दिवसीय निशुल्क फुटबॉल सीविर समापन हुआ, यह शिविर सेंट थॉमस इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर लगाया गया था पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप यादव ने फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए लगाया था।
जिसका उद्घाटन एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा जीने 1 जून को किया था 10 जून को नवनिर्वाचित सांसद श्याम सिंह यादव जी ने खिलाड़ियों को परिचय प्राप्त किया खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया शाहगंज में खेल मैदान ना होने के कारण खिलाड़ियों को परेशानी होती है खेल का बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान जरूर वी है मेरी जिला अधिकारी से अपील है छोटी फुटबॉल अकादमी खोलना चाहता हूं जिले में फुटबॉल को बढ़ावा देने में सहयोग करें ग्राउंड ना होने के कारण काफी दिक्कतें आ रही हैं माननीय अपर जिला जज महेंद्र सिंह यादव जी मुख्य अतिथि रहे मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और पुरस्कार वितरण किया इस मौके पर पूर्व खिलाड़ियों के साथ-साथ सेंट थॉमस इंटर कॉलेज के फादर एंड टोनी स्वामी मौजूद रहे।