जौनपुर-रिश्वत मांगने का मामला,डीएम के निर्देश पर जांच हुई शुरू, मामला जलालपुर – रिपोर्ट मनीष पाठक

0 163

- Advertisement -

रिश्वत मांगने का मामला,डीएम के निर्देश पर जांच हुई शुरू, मामला जलालपुर
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। इधर जहां भ्रष्टाचार पर लगाम लग चुकी है सरकार की यह दावे यह वादे बेनामी साबित हो रही है।बताते चलें कि केराकत तहसील के परगना बयालीस क्षेत्र के उदयपुर गांव का लेखपाल सेवालाल सरोज का सुधा सिंह से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल को सस्पेंड हुए पूरे 2 महीने भी नहीं बिता की बयालीस क पीके कानूनगो के ऊपर होरइयापुर रेहटी गांव निवासी संजय सिंह ने जल खाते की गड्ढे को पाट रहे।दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा कार्य रोकने के नाम पर बतौर खर्चा 20 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। संजय ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग जल खाते की गड्ढे को जेसीबी ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी डालकर पाट रहे थे।इस गड्ढे में कई घरों का नाली का पानी बह कर जाता है। गड्ढा पाटने की शिकायत मैंने हल्का लेखपाल तथा कानूनगो से किया।तो उन्होंने दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा कार्य रुकवाने के नाम पर हमसे खर्चा 20 हजार रुपए मांगने लगे ।आरोप यह भी है कि काम तो रुका नहीं उल्टे गड्ढा काटने की सूचना देने वाली बात दबंगों को पता चल गया। वह लोग हमें मारने पीटने के लिए घर पर आए। संयोग रहा कि मै घर पर नहीं था। जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने के बाद कार्य रुका गया है ।तथा रिश्वत मांगने की जांच शुरू हो गई है।कानूनगो के द्वारा रिश्वत मांगने के लगे आरोप का जांच शुरू होते ही तहसील के लेखपालों तथा कानूनगो में हड़कंप मचा हुआ है ।इस संबंध में कानूनगो को से बात किया गया। तो वह फोन काट कर मोबाइल बंद कर लिए।इससे साफ जाहिर होता है।कि कानूगो के ऊपर लगे आरोप सही हैं। फिलहाल आरोपी की जांच होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।