जौनपुर में एक और हत्या जली लाश बरामद- रिपोर्ट मनीष पाठक

0 229

- Advertisement -

जौनपुर में एक और हत्या जली लाश बरामद
रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरईखुर्द ग्राम में हत्यारों ने एक अधेड़ को मारकर ट्यूबेल टाइम्स में डालकर जला दिया शनिवार की सुबह शौच के लिए गए लोगों ने देखा तो सनसनी फैल गई मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है मौके पर खोजी कुत्ता बुलाया गया है।
पोस्टमार्टम ग्राम निवासी राम जी चौरसिया 48 वा इनके भाई पिता अपनी फसलों की रखवाली के लिए ग्राम के एकांत में अपने तू बेल पर रात्रि सोने जाते हैं शुक्रवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे घर से खाना खाकर अभी सोने के लिए अपने तू बेल पर गया जहां कुछ पीपल के बाद इनके भाई राम चेक पहुंचे तो उक्त लापता था जबकि जूता लाठी वही कुछ दूर पर पड़ी थी साथ ही खिसकने का निशान मिला तो पुलिस को सूचना दिया रात ही पुलिस व ग्रामीण खोजे लेकिन कहीं पता नहीं चला ऐसे में शनिवार की सुबह पोरईखुर्दग्राम में शौच करने गए लोगों ने बृजमोहन गौर के ट्यूबेल टैंक में 100 जला हुआ पाया तो मामला आम हुआ जबकि थोड़ी दूर पर खून से लथपथ गमछा वसा पाया गया वहीं शव के पास से शराब की शीशी व मिट्टी के तेल का डिब्बा भी मिला इन साक्ष्यों से आशंका जताई जा रही है कि किसी वस्तु से हत्या कर सूखे टैंक में डालकर जला दिया जो कि 10 के ऊपरी हिस्से पर भी आज के लोग के निशान मिले ऐसी परिस्थिति में शिनाख्त नहीं हो पा रही थी परिजन ने मौके पर पहुंचकर उंगली से सुना किया चुकी मृतक के एक हाथ पैर मे छ:छ: अगली थी जिससे शिनाख्त हुई फिलहाल किन परिस्थिति में हत्या हुई है लोगों के समझ में नहीं आ रहा है।