अयोध्या-बाइक की डिक्की तोड़कर दस हजार रूपये उड़ाये 

0 142

- Advertisement -

*बाइक की डिक्की तोड़कर दस हजार रूपये उड़ाये।* 

रिपोर्ट मनोज तिवारी 

- Advertisement -

  27 जून 2019  

अयोध्या पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के भदरसा बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालने आए युवक के बाइक की डिक्की से चोरो ने दस हजार रूपये उड़ा दिए पीड़ित ने इसकी तहरीर पुलिस को दिया है।                             कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के भावापुर निवासी जितेन्द्र निषाद पुत्र करिया निषाद का भदरसा में स्थित पँजाब नेशनल बैंक में बैंक खाता है जितेन्द्र निषाद बैंक आकर दस हजार रूपये निकाला और अपनी बाइक की डिक्की में रखकर थोड़ी दूर स्थित मस्जिद के पास बाइक को खड़ी कर एक दुकान पर सामान लेने लगा जब वापस आया तो देखा की बाइक की डिक्की टूटी है और उसमे रखा दस हजार रूपये गायब है कुछ दूर तक देखा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली । थाना अध्यक्ष पूरा कलंदर ने बताया की जानकारी हुई है मामले की जांच करवा के विधिक कार्रवाई की जाएगी