अयोध्या-प्रेमी के साथ मिलकर बहन ने करवाई किशोरी की हत्या  पुलिस ने हटाया घटना से पर्दा

0 255

- Advertisement -

प्रेमी के साथ मिलकर बहन ने करवाई किशोरी की हत्या  पुलिस ने हटाया घटना से पर्दा

  23 जून 2019 

- Advertisement -

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या 

अयोध्या थाना गोसाईगंज के जमनीपुर (जमपुरवा)में इश्क के नशे ने अपनो को किया बेगाना बड़ी बहन ही निकली मृतका ममता की कातिल।बड़ी बहन ने ही करवाई थी मृतका ममता की हत्या।प्रेम में बाधक बन रही मृतका को रास्ते से हटाने हेतु प्रेमी विनोद निषाद के साथ की ममता की गला घोंटकर हत्या पुलिस ने खोला राज।आरोपी प्रेमी विनोद निषाद व सुषमा गिरफ्तार। कल 22 जून  2019 को एक किशोरी  का  शव बरामद हुआ था घटना से पर्दा हटाते हुए क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि घटना में प्रेम प्रसंग का है प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर किशोरी की हत्या कर दी थी मृतका की बहन आरोपी सुषमा पुत्री   सालिकराम पत्नी राजेश निवासी रसूलपुर थाना अहिरौली जनपद अंबेडकरनगर तथा आरोपी विनोद निषाद पुत्र स्वर्गीय जोखू राम निवासी जमुनीपुर के विरुद्ध पुलिस ने पंजीकृत अपराध संख्या 203/19 धारा 302 आईपीसी3(2)5sc/st एक्ट के तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष गोसाईगंज श्रीनिवास पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया  आरोपी सुषमा विवाहित है फिर भी उसे इस तरह इश्क का नशा छा गया कि प्रेमी के साथ मिलकर उसने अपनी बहन की  हत्या  करवा दी

सीओ सदर अयोध्या वाइट