अयोध्या-पत्रकार पर हमला मारपीट मोबाइल लूट तथा नगदी लूट के संबंध में बीकापुर के पत्रकारों ने बैठक कर पत्रकार उत्पीड़न पर जताई चिंता

0 205

- Advertisement -

अयोध्या-पत्रकार पर हमला मारपीट मोबाइल लूट तथा नगदी लूट के संबंध में बीकापुर के पत्रकारों ने बैठक कर पत्रकार उत्पीड़न पर जताई चिंता

रिपोर्ट मनोज तिवारी

- Advertisement -

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई की बैठक शनिवार को दोपहर तहसील परिसर के डॉ राम मनोहर लोहिया सभागार में तहसील अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में इनायत नगर थाना क्षेत्र के हल्ले द्वारिका ग्राम पंचायत में हुई ग्राम प्रधान की हत्या और आगजनी की खबर करने गए शाहगंज क्षेत्र के पत्रकार राजेश मिश्रा के साथ गांव में आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा की गई मारपीट, छिनौती की घटना तथा घटना के बाद पुलिस की उदासीनता को लेकर आक्रोश जताया गया तथा घटना की निंदा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया की इस संबंध में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल मामले के विवेचक और पुलिस अधिकारियों से मिलेगा उन्हें त्वरित कार्यवाही के लिए कहेगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन पीड़ित पत्रकार की मदद के लिए तब तक लड़ाई लड़ता रहेगा जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता। पुलिस तथा प्रशासन को त्वरित एक्शन लेना था। किंतु पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। जिसकी वजह से घिनौनी घटना घटित हुई। पत्रकार राजेश मिश्रा के साथ घटित हुई घटना के मामले में पत्रकार द्वारा आक्रोश और धरना देने के बाद इनायत नगर पुलिस द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ डकैती, धमकी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। बैठक में पुष्पेंद्र मिश्रा, मनोज यादव, राकेश मिश्रा, अशोक वर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, केके शुक्ला, गुलशन सिद्दीकी, जिला मंत्री राजेंद्र पाठक, मनोज तिवारी,अवधराम यादव, राजेश मिश्रा आदि पत्रकार मौजूद रहे।