अमेठी-संग्रामपुर थाना क्षेत्र में सोने चांदी के व्यापारी से हुई भारी लूट -चंदन दुबे की रिपोर्ट

0 316

- Advertisement -

अमेठी।संग्रामपुर थाना क्षेत्र में सोने चांदी के व्यापारी से हुई भारी लूट

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

संग्रामपुर थाना क्षेत्र में एक सोने चांदी के व्यापारी के साथ बदमासो ने लूट की घटना को बड़ा अंजाम दिया।

बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि ग्रामसभा धोएँ के भट्टे के पास शाम को 7 बजे सोने चांदी के व्यवसायी शिवा जी सोनी निवासी खौपुर जो धोएँ में सोने और चांदी की दुकान करता है दुकान बंद कर के घर जा रहा था रास्ते मे धोएँ भट्टे के पास बाइक सवार 4 बदमाशों ने फायरिंग कर के 8 हजार की नगदी और 2 लाख से अधिक के जेवरात लुटे।

घटनास्थल पर सीओ अमेठी पीयूष कांत राय और संग्रामपुर की पुलिस फोर्स बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद रहे।