अमेठी-भटमऊ मे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव
अमेठी-भटमऊ मे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव
*रिपोर्ट शानू शुक्ला के डी न्यूज अमेठी*
अमेठी जनपद शुकुल बाजार भटमऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेस का किया निरीक्षण जिसमे पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने लगभग 2 घंटे का स्थल निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक की ।जिसमें उनके साथ यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी तथा अन्य अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे और इसके उपरांत मीडिया कर्मियों से बात करते समय श्री पांडे ने बताया कि हम इसके असली सत्यापन करने आए हैं और यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जो 340 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है।आज हम चार जगह देखेंगे अमेठी के बाद सुलतानपुर आजमगढ़ और गाजीपुर जाएंगे।इसमें कुल टोटल यहां पर 19 फ्लाईओवर बनने हैं,60 इसके आरओबी है,7 मेजर पुल हैं,123 माइनर पुल है,223 अंडर पास है,491 इसके कल्वर्ट हैं ।इसमें कुल मिलाकर 8 पैकेज और इस पर जो कार्य है यहां पर जो अमेठी में हम देख रहे हैं।अभी पहला पड़ाव है ।इसमें पैकेज वन और पैकेज दो हम देख रहे हैं।और अभी तक 96% भूमि का अधिग्रहण हो चुका है।और इसमें अगले 15 दिन के अंदर शेष भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही हम पूरी करा लेंगे।
इसके अलावा जो पेड़ इत्यादि जो कटने हैं इसमें पैकेज एक में 124 पेड़ तथा पैकेज दो में 12 पेड़ अभी रह गए हैं। जिसको हम अगले एक महीने के अंदर कंप्लीट करा लेंगे और यूटिलिटीज 16 का भी हम एक महीने के अंदर जैसे बिजली की लाइन का काम या ट्रांसफार्मर है उसमे ज्यादातर लग गए हैं।और मिट्टी का कार्य कुल मिलाकर 40 से 45% कार्य हो चुका है और प्रयास है कि बारिश से पहले गिट्टी पड़ जाए जो मिट्टी का कार्य हुआ है,ताकि वह कार्य बेकार न जाए हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि अगले वर्ष 2020 तक इस पर यातायात शुरू हो जाय