सुल्तानपुर-पुलिस समाचार/- जनपद की पुलिस ने आज क्या की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

0 207

- Advertisement -

पुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर पुलिस

1. पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर से 04, थाना लम्भुआ से 02, थाना करौंदीकला से 03, थाना जयसिंहपुर से 05, थाना कुरेभार से 03, थाना मोतिगरपुर से 03 कुल 20 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

- Advertisement -

थाना कूरेभार
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/ वारण्टीयो/ अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्त के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त जगदीर सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह नि0 कोरो थाना कूरेभार सुलतानपुर गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से 1200 ग्राम अवैध गांजा,1570 रु0 नकद और 02 चिलम बरामद । मु0अ0स0 235/19 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट

थाना दोस्तपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत/ वारँण्टी अभियुक्तो को विरुध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा वाऱण्टी अभियुक्त 1. राजकुमार निषाद पुत्र गोबरी निषाद, नि0.पहाडपुर बस्तीपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

थाना मोतिगरपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत/ वारँण्टी अभियुक्तो को विरुध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा वाऱण्टी अभियुक्तो 1. राममिलन पुत्र मिचोने नि0- अहदा, थाना- मोतिगरपुर, 2.सच्चेलाल पुत्र मिचोने नि0- अहदा, थाना- मोतिगरपुर, 3.गीता देवी पत्नी राममिलन नि0- अहदा, थाना- मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना धम्मौर
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में वांछित वाँरण्टीयो के विरुध्द चलाये गये अभियान के तहत थाना धम्मौर क्षेत्र मे वाँछित चल रहे अभियुक्त 1. संतोष मिश्रा पुत्र आशाराम, नि0- पूरे सुचिता मिश्र,मझना, थाना धम्मौर, 2. विनय मिश्रा पुत्र दुर्गा प्रसाद, नि0- पूरे सुचिता मिश्र,मझना, थाना धम्मौर सुलतानपुर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । मु0अ0स0 185/19 धारा 147,148,149,452,307,308,323,504,506 भ0द0वि0 ।

थाना को0नगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत/ वारँण्टी अभियुक्तो को विरुध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा संचोष सिंह से ब्लड बैंक से ब्लड दिलाने के नाम पर 4000 रु0 से लेकर ठगी करने वाले अभियुक्त विक्रम सिंह पुत्र वंशबहादुर सिंह ,नि0- अकारीपुर थाना- धम्मौर जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । मु0अ0स0 613/19 धारा 420 भा0द0वि0

यातायात
आज दिनांक 09.06.2019 पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में यातायात निरीक्षक द्वारा नो0 पार्किंग जोन मे खडे वाहनो के विरुद्ध चस्पा चालान का अभियान चलाया गया जिसके तहत नो पार्किग में खडे 50 वाहनो का नोटिस चस्पा कर वाहनो का चालान किया गया व 04 वाहनो का एम0वी0 एक्ट मे चालान किया 2200 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर किया गया ।