यूपी-सुलतानपुर-25 हजार का ईनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,1अदद अवैध तमंचा एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद
सुल्तानपुर
दि
थाना करौंदीकला पुलिस टीम द्वारा 25000रू0 का ईनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में 01 अदद अवैध तमंचा एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार।
संक्षिप्त विवरण
पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर द्वारा वांछित/फरार/ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी कादीपुर के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी करौंदीकला मय हमराही के क्षेत्र में अपराधियों की धर पकड़ हेतु क्षेत्र में मामूर थे की जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी की थाना कादीपुर से लूट में वांछित 25000रू का ईनमिया अभियुक्त करनल से अपने गावंमगरसनकला की तरफ आ रहा है उक्त सूचना पर थाना प्रभारी करौंदीकला द्वारा अपने उच्चधिकारियों को सूचना देते हुये अपनी टीम के साथ मुखबिर के बताये हुये स्थान पर गये जहा मुखबिर द्वारा एक व्यक्ति की तरफ इशारा कर बताया गया की यह कि वह व्यक्ति है, जिस पुलिस टीम द्वारा समूदा प्राथमिक विद्यालय पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु धेराबन्दी कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की गयी जिस पर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से हम पुलिस वालो को फायर कर दिया। पुलिस वाले अपने आप को बचाते हुये हिम्मत अमली से सिखाये हुये तरीके से एक बारगी दबिश देकर मुड़िला रोड पर पानी की टंकी के पास गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम क्रमशः
नाम पता अभियुक्त
अजय उर्फ गप्पू पुत्र देशराज नि0 मगरसनकला, थाना करौंदीकला, सुल्तानपुर बताया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया की दिनांक 01.12.2018 को अपने 06 साथियों के साथ मिल कर एक गुटखा से लदी हुयी गड़ी को लूटा गया था। उक्त घटना में मेरे 04 साथी पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है एवं पिकप वाहन पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है। मैं गिरफ्तारी से बचने के लिये अभी तक फरार था। मेरे पास जो मोटरसाइकिल बजाज बाक्सर बरामद हुयी है चोरी की है।
पंजीकृत मुकदमें का विवरण
1 मु0अ0सं0 451/18 धारा 395, 412 भा0द0वि0, थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।
2. मु0अ0सं0 119/19 धारा 307 भा0द0वि0, थाना करौंदीकला, सुल्तानपुर।
3. मु0अ0सं0 120/19 धारा 3/25 आमर्स एक्ट, थाना करौंदीकला, सुल्तानपुर।
बरामदगीः-
1. 01 अदद तमंचा 315बोर।
2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315बोर एवं 01 अदद खोखा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम
1. प्र0नि0 मधुकान्त मिश्र, थाना प्रभारी करौंदीकला, सुल्तानपुर।
2. उ0नि0 संजय कुमार यादव, थाना करौंदीकला, सुल्तानपुर।
3. हे0का0 रमेश तिवारी, थाना करौंदीकला, सुल्तानपुर।
4. हे0का0 सुशील शुक्ला, थाना करौंदीकला, सुल्तानपुर।
5.आ0 अमरजीत यादव, थाना करौंदीकला, सुल्तानपुर।