बलरामपुर-शामली जिले में कवरेज कर रहे पत्रकार की पुलिस द्वारा किये गये पिटाई व अमानवीय कृत्यों के खिलाफ यूपी वर्किंग जॉर्नलिस्ट यूनियन बलरामपुर इकाई ने किया प्रदर्शन

0 138

- Advertisement -

बलरामपुर-शामली जिले में कवरेज कर रहे पत्रकार की पुलिस द्वारा किये गये पिटाई व अमानवीय कृत्यों के खिलाफ यूपी वर्किंग जॉर्नलिस्ट यूनियन बलरामपुर इकाई ने अपना गुस्सा जाहिर किया है l

रिपोर्ट -रंजीत तिवारी

- Advertisement -

बुधवार को बलरामपुर यूपीडब्लूजेयू के राष्ट्रीय पार्षद सर्वेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की एक आपात बैठक जिला कार्यालय रानी धर्मशाला में हुई l इस अवसर पर शामली प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा की गई lबैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय पार्षद सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि शामली में जिस तरह से न्यूज़ 24 के पत्रकार अमित शर्मा के साथ ज्यादती हुई है वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती l उन्होंने कहा कि पत्रकार तमाम जोखिम के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन समाज हित में करते हैंl यदि उनके साथ इस तरह की घटनाएं होंगी तो मनोबल कम होगा l उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को शामली ही नहीं अन्य जिलों में भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा lबैठक के बाद यूनियन के पदाधिकरियों व सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला को सौंपा।ज्ञापन सौपने के बाद यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष डीपी सिंह ने कहा यह घटना अत्यंत निंदनीय है और लोकतंत्र पर कुठाराघात की है।इस घटना से पूरा पत्रकारजगत काफी आहत है।और आरोपी जीआरपी इंस्पेक्टर व संलिप्त सभी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किये जाने की मांग करते है।इस घटना से पीड़ित पत्रकार की मानहानि हुई है।यूनियन के महासचिव सुजीत कुमार शर्मा ने प्रदेश सरकार से पीड़ित पत्रकार को 10 लाख रुपये दिए जाने की मांग की है।

बता दे कि 11 जून 2019 की रात शामली जिले में डिरेल्ड हुई ट्रेन की कवरेज करने गए News24 के पत्रकार अमित शर्मा की जीआरपी कर्मियों के द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई। पिटाई करने वालों में जीआरपी शामली के इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मी शामिल है।पीड़ित पत्रकार अमित शर्मा ने कुछ दिन पूर्व अवैध बेंडरिंग की खबर चलाई थी जिससे शामली के जीआरपी के पुलिसकर्मी काफी नाराज थे।बीती रात मालगाड़ी रेल की कवरेज करने गए पत्रकार को देखकर जीआरपी इंस्पेक्टर राकेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी भड़क गए और पिटाई करने लगे पिटाई करने के बाद पीड़ित पत्रकार अमित शर्मा को हवालात में ले जाकर बंद कर दिया।ज्ञापन सौपने के दौरान यूनियन के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश्वर तिवारी,संगठन सचिव लाल जी सिंह ,अमित श्रीवास्तव, वेद प्रकाश मिश्रा तमाम पदाधिकारी व वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।