अयोध्या में शिवसेना सांसद संजय राऊत  ने  की प्रेस वार्ता 

0 151

- Advertisement -

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

 होटल पंचशील फैजाबाद अयोध्या में शिवसेना सांसद संजय राऊत  ने  की प्रेस वार्ता 

- Advertisement -

कहा कि शिवसेना का अयोध्या से पुराना नाता

 16 जून को अयोध्या आ रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

 15 जून 2019

अयोध्या

शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत की प्रेसवार्ता। शिवसेना का नाता अयोध्या से पुराना।कल सुबह 9:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे उद्धव ठाकरे। 10:00 बजे करेंगे रामलला का दर्शन। आज शाम तक अयोध्या पहुंच जाएंगे सभी सांसद। रामलला राजनीति का विषय नहीं आस्था का विषय। राम के नाम पर ना वोट मांगा है न कभी मांगेंगे। चुनाव के बाद सभी सांसदों के साथ अयोध्या आ रहे उद्धव ठाकरे। जब नवंबर में आए थे उद्धव ठाकरे तो कहा था चुनाव बाद फिर आएंगे अयोध्या। वही वादा निभा रहे उद्धव ठाकरे।उद्धव ठाकरे रामला से मांगेंगे कि जल्द शुरू हो राम मंदिर का निर्माण। मोदी और योगी के नेतृत्व में ही बनेगा राम मंदिर। राम मंदिर के मामले पर बीजेपी तय करेगी रूपरेखा।शिवसेना केवल घटक दल। हमारे लिए मोदी व अमित शाह ही सुप्रीम कोर्ट।राम मंदिर के लिए सरकार को याद दिलाने की जरूरत नहीं। 2020 में मिल जाएगा राज्यसभा में बहुमत। 2019 का बहुमत राम मंदिर के लिए।अगला चुनाव राम मंदिर मुद्दे पर नहीं लड़ा जाएगा। सभी बातें सुप्रीम कोर्ट से हल नहीं होती। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में में बीजेपी से हो चुका है एलाइंस।सीटों का भी हो चुका है बंटवारा। कल 11:00 बजे मीडिया से मुखातिब होंगे उद्धव ठाकरे। कल शाम को ही मुंबई लौट जाएंगे उद्धव ठाकरे-संजय राऊत