अयोध्या-बेलगरा में गोशाला निर्माण रोकने को लेकर नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को तारुन ब्लाक मुख्यालय का किया घेराव 

0 242

- Advertisement -

बेलगरा में गोशाला निर्माण रोकने को लेकर नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को तारुन ब्लाक मुख्यालय का किया घेराव 

=================================

- Advertisement -

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

  15 जून 2019

======तारुन ब्लाक के ग्राम पंचायत बेलगरा में मनिहरवा बाबा देव् स्थल के करीब हो रहे गोशाला निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने आस्तीन चढ़ा ली है।शनिवार दोपहर तीन दर्जन से अधिक ग्रामीण ब्लाक मुख्यालय पहुँच नारेबाजी कर सरकार द्वारा बनवाई जा रही गोशाला निर्माण रोकने को करीब 50 हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र भी दिया।

ग्रामीणो का कहना है कि उक्त स्थल पर खेल मैदान,धार्मिक स्थल ,तथा हिदुओ का शमशान घाट हैं।इसके अलावा सहसीपुर,बेलगरा के नागरिकों में पवन कुमार,अभिषेक निषाद,राकेश यादव,सुरेंद्र वर्मा फौजी ,सहित अन्य कई दर्जन ग्रामीणों का आरोप हैं कि दोनों गाँवो का आवागमन संपर्क टूट जायेगा। उधर ए

डीओ पंचायत अजय कुमार तिवारी का कहना है कि सरकार की प्राथमिक योजनाओ में शुमार गोशाला निर्माण कार्य बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के रोकना संभव नही है।