अयोध्या-उचगांव में फंदे से झूली विबाहिता प्रकरण में नया मोड़ मृतका की माँ ने समधी,समधन, दामाद के विरुद्ध दर्ज कराया दहेज हत्त्या का मुकदमा
उचगांव में फंदे से झूली विबाहिता प्रकरण में नया मोड़ मृतका की माँ ने समधी,समधन, दामाद के विरुद्ध दर्ज कराया दहेज हत्त्या का मुकदमा पुलिस ने बाप बेटे को भेजा बुधवार को जेल
================================
ससुरालीजनों पर 5 लाख नगदी व कूलर के लिए गला घोंटकर विबाहिता की हत्त्या करने का आरोप
========= बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उचगांव में फाँसी के फंदे से झूलकर बिबाहिता ममता की 3 जून को उसकी ससुराल में हुई मौत का मामला सुलझने की जगह उलझ गया हैं। इलाकाई पुलिस ने मृतका की माँ सुमन पत्नी राम शब्द निवासी ग्राम रामपुर बरौली अहिरन का पूरा थाना कुड़ेभार जिला सुल्तानपुर की शिकायत पर ससुर होमगार्ड जवान राम मिलन यादव,व पति सुरेश कुमार यादव उर्फ अपलू को बुधवार की सायं जेल भेज दिया। जबकि सास की भूमिका की जांच कर रही है। स्थानीय थाना पुलिस घटना के समय मृतका की मौत को आत्म हत्त्या मान रही थी। मृतका की मोबाइल में ससुरालीजनों को एक काल रिकार्डिंग मिली हैं जो उनके लिए राम बाण साबित हो सकती हैं। पीएम रिपोर्ट में मृतका की मौत हैकिंग आयी हैं।जबकि मृतका की माँ का आरोप है कि उसकी बेटी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद लाश को ससुराली जनों द्वारा लटका दिया गया। जबकि फाँसी लगाने व गला घोंटकर मारने में मौत का रूप अलग होता हैं। पूरा मामला राजनैतिक रूप लेने के कारण जिले के पुलिस अफसर निर्णय लेने में हिचकिचा रहे थे। उधर सीनियर अधिवक्ताओं का मानना है कि वादी मुकदमा के आरोप व पीएम रिपोर्ट में मतभेद है जिससे जल्द जमानत पीड़ितों को मिल सकती है।
क्या कहते हैं पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर
पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार राय ने बताया कि मृतका की माँ की शिकायत पर दर्ज दहेज हत्त्या के मामले में गिरफ्तार पिता पुत्र को बुधवार को चालान कर दिया गया है जबकि सास की भूमिका की जांच की जा रही है।