अमेठी-जगदीशपुर पुलिस और शासन प्रशासन का सराहनीय कार्य, एक गाय को सूखे कुएं से निकाला -चंदन दुबे की रिपोर्ट

0 179

- Advertisement -

अमेठी।जगदीशपुर पुलिस और शासन प्रशासन का सराहनीय कार्य, एक गाय को सूखे कुएं से निकाला

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

कल करीब 06.00 बजे शाम को ग्रामसभा मुराइन का पुरवा मौजा कंजास थाना जगदीशपुर गांव के बाहर सूखे कुएं में एक गाय गिर गई थी।

आज सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर रमाकान्त प्रजापति अपने हमराहियों के साथ उक्त स्थान पर पहुच गये जहा पर गाय सूखे कुएं में गिरी थी।

उसी समय वहा पर मुसाफिरखाना तहसीलदार घनश्याम भारती भी वहा पर पहुंच गये।

तुरंत रात्रि में ही क्रेन/हाइड्रा व ग्रामीणों की मदद से गाय को सकुशल बाहर निकाला गया तथा ग्राम प्रधान घनश्याम पाण्डेय के सुपुर्द किया गया।