अमेठी-उपजिलाधिकारी अमेठी और खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर ने कंसापुर का किया निरीक्षण-चंदन दुबे की रिपोर्ट

0 184

- Advertisement -

अमेठी।उपजिलाधिकारी अमेठी और खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर ने कंसापुर का किया निरीक्षण

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

उपजिलाधिकारी अमेठी और खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर ने कल से नये नोडल अधिकारी अजय सिंह चौहान का औचक निरीक्षण अमेठी जिले में है उसी की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे ग्राम सभा कंसापुर जिसमे सभी अधिकारी कर्मचारी लगे हुए हैं।

नये नोडल अधिकारी अजय सिंह चौहान का दौरा अमेठी के सभी विकास खण्ड के दौरे में संग्रामपुर के ग्राम सभा कंसापुर में कल दौरा कर सकते हैं इस दौरे को लेकर जिले के सभी अधिकारी अपने अपने विभाग का कार्य और कागज पूर्ण करने में लगे हैं मुख्य फोकस शौचालय निर्माण, पेंशन,बिजली कनेक्शन आदि महत्वपूर्ण योजना है।