अमेठी।विभागीय योजनाओं का लाभ इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से डाकघरों में खाता खोलकर किये जा सकेंगे प्राप्त चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।विभागीय योजनाओं का लाभ इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से डाकघरों में खाता खोलकर किये जा सकेंगे प्राप्त
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिलाधिकारी डा0 राममनोहर मिश्र के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0डी0 गौतम ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से डी0बी0टी से आच्छादित योजनाओं जैसे छात्रबृत्ति योजना, बृद्धावस्था पेंसन योजना,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना तथा अत्याचार उत्पीडन योजना के अन्र्तगत विभागीय योजनाओं का लाभ इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से डाकघरों में खाता खोलकर लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होनें बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के तहत खाता खेलने के लिए सिर्फ मोबाइल नम्बर तथा आधार नम्बर की आवश्यकता होती है, यह खाता बिना किसी प्रपत्र भरे आनलाइन माध्यम से खोले जाने की सुविधा प्रदान करता है।
उन्होनें बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाते के माध्यम से डाकघरों में सुगमता से खाता खोलकर समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।