सुलतानपुर-गठबंधन की आड़ में मायावती ने दलितों,पिछड़े और अल्पसंख्यको को बेचने का काम किया है* *:-आरिफ़ हाशमी*

0 622

- Advertisement -

*गठबंधन की आड़ में मायावती ने दलितों,पिछड़े और अल्पसंख्यको को बेचने का काम किया है* *:-आरिफ़ हाशमी*

▶ *गठबंधन का मक़सद उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराना नही है बल्कि छोटी पार्टियों को ख़त्म करना है*

- Advertisement -

(सुल्तानपुर)आज प्रगतशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) की प्रत्याशी कमला यादव के लिए पीस पार्टी के ज़िला अध्यक्ष आरिफ़ हाशमी ने बल्दीराय ब्लाक के संघई का पूरवा,गंगापुर ,तेवरीपुर,अफ़्लेपुर,असरकपुर, खदरा समेत दर्जनों गाँव में नुक्कड़ सभा और डोर टू डोर सघन जनसम्पर्क कर वोट माँगा।अपने भाषण में जिलाध्यक्ष आरिफ़ हाशमी ने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा की ये गठबंधन नहि ठगबन्धन है जिससे मुसलमानो और यादव समाज को छलने का काम किया गया है उन्होंने कहा कि इस गठबंधन की आड़ में मायावती जी ने दलितों के साथ साथ मुस्लिमों और यादवों को भी बेचने का काम किया है ।पहले सिर्फ़ दलितों को ही बेच पाती थी।श्री हाशमी ने कहा कि इनके मेनिफ़ेस्टो में मुसलमानो के लिए जगह नही है लेकिन मुसलमानो का वोट इनको पूरा चाहिए । हाशमी आगे कहते हैं कि बसपा सुप्रीमों मायावती और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश की नियत और नीति दोनो ठीक नही है,इनका मक़सद उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराना नही है बल्कि इनका मक़सद छोटी पार्टियों को ख़त्म करना उनको वजूद में ना आने देना है ।सुल्तानपुर से गठबंधन को हरा कर सपा बसपा के मुखिया को जवाब दिया जाएगा ।