सर्किट से आग में 8 मवेशी मरे -जौनपुर

0 123

- Advertisement -

सर्किट से आग में 8 मवेशी मरे
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना अंतर्गत देवकली मीरपुर गांव में बिजली के तार से हो गई साठ सर्किट में लगी आग में 2 भैंस एक गाय हुआ 5 मवेशी बच्चों की जलकर मौत हो गई जबकि अन्य कई जानवर झुलस गए।बताते हैं कि मंगलवार को बिजली के तार आपस में रगड़ जाने से चिंगारी निकली और आग लग गई इस अग्निकांड में श्याम बली यादव की 16 भैंस व साथ मवेशी के बच्चे तथा 1 गांव झुलस गए। जिसमें 2 भैंस मवेशी के बच्चे तथा एक गाय का बच्चा मर चुका है। शेष मवेशियों की हालत गंभीर चल रही है।सूचना दिए जाने के बाद राजस्व विभाग का कोई अधिकारी व कर्मचारी तथा पशु विभाग के अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचे जिससे झुलसे मवेशियों का इलाज हो सके। प्रशासन की इस लापरवाही से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।