बाराबंकी-आखिर कौन है विजेता जनता में बहस जारी विजेता के राज तिलक हो रही तैयारी

0 55

- Advertisement -

आखिर कौन है विजेता जनता में बहस जारी विजेता के राज तिलक हो रही तैयारी

बाराबंकी लोकसभा सीट पर आज बड़े ही रुझान के बाद आज परिणाम आएंगे जिसको लेकर प्रशासन पूरी तौर से सतर्क दिख रहा है आपको बता दें कि यहां की जनता आने वाले हर 5 वर्ष में अपने चहेते सांसद का चुनाव करके भारत मां की रक्षा करने को भेजती है और अपना बहुमूल्य वोट अपने अच्छे कर्मठ इमानदार प्रत्याशी को लेकर समय में जीत हासिल करवाती है अगर देखा जाए तो यह लोकसभा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे करीब है 6 मई से लेकर आज तक स्कूल मुकाबले को लेकर आने वाले परिणाम तक जलता में चर्चा का विषय बना हुआ है।

- Advertisement -

वैसे तो बाराबंकी लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत है दूसरी तरफ गठबंधन के प्रत्याशी रामसागर रावत हैं और वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ पी एल पुनिया के सुपुत्र तनुज पुनिया अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं

हर प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ नवीन मंडी स्थल पहुंच चुके है जहां पर उनकी किस्मत का फैसला होने वाला है अब देखना यह है कि किस को जनता ताज पहन आती है और डॉन मायूस होकर अपने घर लौटता है यह तो बाहर हाल रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा

रिपोर्टर सैफ मुख्तार