अयोध्या-विकास भवन में स्थापित हुआ पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु कंट्रोल रूम।
विकास भवन में स्थापित हुआ पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु कंट्रोल रूम।
अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर विकास भवन में स्थापित हुआ पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु कंट्रोल रूम, जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या न हो हर प्राणी को सुलभ हो स्वच्छ पेयजल इसकी व्यवस्था हेतु विकास भवन मे कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है, जिस पर शिफ्ट वाइज कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है कोई भी व्यक्ति कन्ट्रोल रूम में अपने क्षेत्र की पेयजल समस्या के जानकारी/शिकायत दर्ज करा सकता है उन्होनें बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में ग्रीष्म ऋतु मे पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु जनपद अयोध्या में पेयजल समस्या की सूचना ग्रामीण जनता से प्राप्त करने एवं सूचना के आधार पर पेयजल समस्या के त्वरित समाधान सुनिश्चित कराने हेतु विकास भवन स्थित जिला विकास कार्यालय (पेयजल पटल सहायक कक्ष) में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर- 05278-223830 है।
इस न्यूज़ के लिए राजेश मिश्रा।