अयोध्या-मौत को दावत दे रहे हैं खंभे से लगे वायर, रामपुर भगन में खम्भे के वायर लटक रहे है नीचे तक,हो सकता है बड़ा हादसा

0 214

- Advertisement -

अयोध्या-मौत को दावत दे रहे हैं खंभे से लगे वायर, रामपुर भगन में खम्भे के वायर लटक रहे है नीचे तक,हो सकता है बड़ा हादसा,सूचना के बाद भी नहीं चेत रहा विद्युत विभाग

- Advertisement -

रिपोर्ट -मनोज तिवारी अयोध्या

विद्युत उपकेंद्र तारुन से जुड़े फीडर रामपुर भगन क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराई प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर भगन बाजार में कई जगहों पर विद्युत वायर जगह-जगह झूलते हुए दिखाई पढ़ रहे हैं जो मौत का दावत दे रहे हैं बाजार के व्यापारियों का आरोप है कि सूचना के बावजूद विद्युत विभाग मामले को संज्ञान में ना लेकर ठंडे बस्ते में डाल रहा

संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष एसपी विश्वकर्मा रामपुर भगन ने बताया की –

“जर्जर तारों को बदलने के लिए कई बार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ जाकर एसडीओ बीकापुर तथा अवर अभियंता तारुन को शिकायती पत्र दिया गया है लेकिन विभाग की उदासीनता के आज तक जर्जर तार नहीं बदले गए”

 

विद्युत उपकेंद्र बीकापुर के एसडीओ श्रेय बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल व्यस्त बता रहा था कई बार प्रयास करने के बाद भी मोबाइल नहीं लग सका बार-बार फोन लगाने के बाद एसडीओ बीकापुर और विद्युत उपकेंद्र के जेई का मोबाइल हमेशा व्यस्त बताता है

वही व्यापारी बीके गुप्ता राम तीरथ कसौधन इरफान अहमद सहित दर्जनों व्यापारियों ने बताया की —

“बाजार में लगे विद्युत वायर जर्जर होने के कारण ठीक नहीं कराए जा रहे हैं व्यापारियों का कहना है कि यदि विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत वायर को ठीक नहीं कराया तो मजबूर होकर व्यापारी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे”