Barabanki- मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने की अपील- लोग बढ़चढ़कर करें मतदान, किसी के डर दबाव में आने की जरूरत नहीं

0 179

- Advertisement -

Barabanki Story- मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने की अपील- लोग बढ़चढ़कर करें मतदान, किसी के डर दबाव में आने की जरूरत नहीं

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि काफी संघर्षों के बाद हम सबको प्रजातंत्र और वोट देने का अधिकार प्राप्त हुआ। उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं और संगठनों का आह्वान करते हुए कहा कि बाराबंकी लोकसभा सीट पर इस बार कोई भी मतदाता न छूटे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की कि मतदान अवश्य करें, भले ही प्रत्याशी पसन्द का न हो तो नोटा का बटन दबायें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू आज जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यशाला में हुई बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि पिछली बार बाराबंकी में 62 फीसदी मतदान हुआ था और उस बार इस प्रतिशत को और बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि बाराबंकी राजधानी लखनऊ से काफी नजदीक है, इसलिए यहां लोगों के अंदर ज्यादा जागरूकता होनी चाहिए। जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर काफी मेहनत की है, हम सब लोगों की परीक्षा है कि इस महात्योहार में ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रतिभाग कराएं। वेंकेटेश्वर लू ने कहा कि लोगों को किसी के डर दबाव में आने की जरूरत नहीं है, ऐसी हरकत करने वाला बचेगा नहीं।

- Advertisement -

मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला अधिकारी उदय भानु त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, सीडीओ मेघा रूपम समेत जिले के तमाम आलाधिकारी मौजूद थे।

बाइट- एल वेंकटेश्वर लू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

रिपोर्टर सैफ मुख्तार