सुलतानपुर-त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में युवक की गई जान,सौहगौली के जंगल मे मिली थी आज्ञात लाश,पुलिस ने 03 अभियुक्तो को आला कत्ल के साथ किया गिरफ्तार,

0 259

- Advertisement -

सुल्तानपुर /-कुडवार

एक तरफा प्यार में एक प्रेमी ने की दूसरे प्रेमी की हत्या। झांसा देकर जिला मुख्यालय से ले जाया गया कुड़वार के जंगल। लाठी और डंडे सिर पीटने के बाद गले में घोंपी सरिया। अज्ञात के खिलाफ कुड़वार थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा। सीओ सिटी श्याम देव और स्वाट टीम प्रभारी रतन शर्मा को एसपी अनुराग वत्स ने खुलासे के लिए दी बधाई। आला कत्ल की सरिया समेत बाइक व मोबाइल बरामद। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी अनुराग वत्स ने किया खुलासा।

 

- Advertisement -

स्वाँट टीम व थाना कुडवार पुलिस द्वारा दिनांक 05/05/19 को थाना कुडवार क्षेत्र के पुरे लोटन सौहगौली के जंगल मे मिली आज्ञात लाश कि घटना का सफल अनावरण कर हत्या मे सम्मिलित 03 अभियुक्तो को आला कत्ल व धटना मे प्रयुक्त वाहन समेत गिरफ्तार किया
संक्षिप्त विवरणः-

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध मे वाछिंत/वारण्टी/पुरस्कार घोषित व स्वाँट टीम व थाना कुडवार पुलिस द्वारा दिनांक 05/05/19 को थाना कुडवार क्षेत्र के पुरे लोटन सौहगौली के जंगल मे मिली आज्ञात लाश कि घटना से सम्बन्धित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाया गया जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर/क्राईम के कुशल नेतृत्व में प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 रतन कुमार शर्मा एवं थानाध्यक्ष कुडवार उ0नि0 जसबीर सिंह मय हमराही द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व वाछिंत अपराधियों की सुरागरसी/पतारसी में देवलपुर पैट्रोल पम्प पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि थाना कुडवार क्षेत्र के पुरे लोटन सौहगौली के जंगल मे मिली आज्ञात लाश की घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण कही बाहर भागने की फिराक मे खडे है इस सूचना पर प्रभारी स्वाँट टीम मय मय हमराही व थानाध्यक्ष कुडवार को हमराह लेकर प्राथमिक पाठशाला बाँसी थाना कुडवार के पास पहुँचे तो देखा कि सडक के किनारे 01 मोटरसाईकिल खडी है और उससे कुछ दुरी पर 03 व्यक्ति आपस मे कुछ बात कर रहे है हम पुलिस वालो ने गाडी वही छोडकर छुपते छिपाते अभियुक्तो के पास पहुँचे कि हम पुलिस वालो को देखकर अभियुक्तो ने भागने का प्रयास किया इस पर हम पुलिस वालो ने एकबारगी घेरकर मौके से 03 अभियुक्तो को पकड लिया गया पकडे गये अभियुक्तो ने अपना नाम पता क्रमशः

नाम पता अभियुक्त
1.अनिल कुमार यादव पुत्र राजेन्द्र यादव नि0 डडवा मजरे सोहगौली थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर ।
2.राहुल कुमार यादव पुत्र राजाराम यादव नि0 डडवा मजरे सोहगौली थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर ।
3.किशन यादव पुत्र राजेन्द्र यादव नि0 डडवा मजरे सोहगौली थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर ।

पकड़े गये अभियुक्त कि तलाशी लेने पर अभियुक्त अनिल यादव के पास से घटना मे प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल बजाज कैल्बिर ,01 अदद मोबाईल और दुसरे अभियुक्त राहुल यादव के पास से 02 अदद मोबाईल बारमद हुआ पकडे गये अभियुक्तो ने कडाई से पुछताछ करने पर बताया कि अभियुक्त अनिल यादव एक लडकी से प्यार करता था जिसे मृतक शनि गौत्तम भी पसंद करता था इस कारण को लेकर अनिल व शनि मे पहले भी बहस वकहा सुनी हो चुकी थी अनिल द्वारा लडकी को पाने कि चाहत मे हम लोगो ने शनि को रास्ते से हटाने की योजना बनाई जिसके तहत दिनांक 05/05/19 को हम लोग सीताकुण्ड सुबह करीब 10.30 पहुँच कर अनिल शनि को घर के पास से बुला लाया शनि को साथ लेकर हम लोग पार्टी के बहाने अपने गाँव के पास स्थित लौटन का पुरवा जंगल मे ले गये और वहाँ पार्टी के दौरांन अनिल ने लडकी की बात उठाते हुए शनि से कहा-सुनी करने लगा जिसके बाद हम सभी ने मिलकर शनि को पहले लाठी से मारा और फिर योजना के अनुसार पास मे मौजुद सरिया उसके गले मे घुसाकर उसे हम लोगो ने मार डाला फिर उसके बाद उसकी लाश वँही छोडकर हम लोग आगे आकर लाठी और सरिया को झाडीयो मे छिपा दिया उसके बाद से हम लोग डरे हुए थे और आज हम लोग भागने के फिराक मे थे कि आप लोगो द्वारा पकड लिये गये । पकडे गये अभियुक्तो ने कडाई करने पर आला कत्ल लाठी और सरिया चल कर छुपाए गये स्थान से बरामद कराया ।

(क्या कहते है इस मामले पर एसपी सुलतानपुर)

पंजीकृत मुकदमो का विवरण
1. मु0अ0सं0 208/19 धारा 302,201 भा0द0वि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर ।

बरामदगी।
1. घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल 01 अदद लाठी व 01 अदद सरिया
2. घटना मे प्रयुक्त 01 अदद मोटर साईकिल बजाज कैल्बिर ।
3. 03 अदद मोबाईल अभियुक्तो से

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम
1. उ0नि0 रतन शर्मा ,प्रभारी स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
2. उ0 नि0 जसबीर सिंह थानाध्यक्ष थाना कुडवार सुलतानपुर ।
3. उ0नि0 अनूप सिंह ,स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
4. उ0नि0 शस्त्राजित, थाना कुडवार सुलतानपुर ।
5. आ0 पवनेश कुमार ,सर्विलांस टीम सुल्तानपुर ।
5. आ0 अनुराग सिंह ,सर्विलांस टीम सुल्तानपुर ।
6. आ0 समरजीत स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
7. आ0 धनन्जय यादव ,स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
8. आ0 अमित कुमार ,स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
9. आ0 तेजभान ,स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
10.आ0 सुरेन्द्र भारती थाना कुडवार सुलतानपुर ।
11.आ0 किशन पटेल थाना कुडवार सुल्तानपुर ।
12.आ0 दुर्गा दत्त दीक्षित सर्विलाँस टीम सुलतानपुर ।