सुलतानपुर-कर्मचारी ने रेकी कराके एजेंसी से गायब कराए 2.7 लाख रुपये, पुलिस ने साजिश का किया खुलासा,बरामद किया पैसा

0 191

- Advertisement -

सुलतानपुर -हीरो मोटरसाइकिल डीलर के कर्मचारी ने रेकी कराके गायब कराए 2.7 लाख। मालिक के खिलाफ साजिश रच कराई बड़ी चोरी ‌ । पैसा बांटने के दौरान पकड़े गए षड्यंत्रकारी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पत्रकार वार्ता कर किया खुलासा। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई। हथौड़ी, ₹57000, वाहन, राड समेत फर्जी प्रपत्र बरामद। लंभुआ थाना अध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक ने दी खुलासे की बधाई।

- Advertisement -

स्वाँट टीम व थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा दिनांक 05/05/19 को थाना लम्भुआ क्षेत्र के अनुराग हीरो मोटरसाईकिल एजेन्सी मे हुई चोरी का खुलासा करते हुए 04 अभियुक्तो को चोरी के 2,07500 रु0 व आला नकब के साथ गिरफ्तार किया

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध मे वाछिंत/वारण्टी/पुरस्कार घोषित व स्वाँट टीम व थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा दिनांक 05/05/19 को थाना लम्भुआ क्षेत्र के अनुराग हीरो मोटरसाईकिल एजेन्सी मे हुई चोरी कि घटना से सम्बन्धित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाया गया जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के कुशल नेतृत्व में प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 रतन कुमार शर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ निरी0 श्यामसुन्दर पाण्डेय मय हमराही द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व वाछिंत अपराधियों की सुरागरसी/पतारसी में चौकिया चौराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि अनुराग हीरो मोटरसाईकिल एजेन्सी मे हुई चोरी कि घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण किसी घटना को अंजाम देने के फिराक मे घाटमपुर रेलवे क्रासिंग के बगल मे शवदाह ग्रह के पास खडे है इस सूचना पर प्रभारी स्वाँट टीम मय मय हमराही व प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ निरी0 श्यामसुन्दर पाण्डेय को हमराह लेकर घाटमपुर रेलवे क्रासिंग के पास हम पुलिस वालो ने गाडी वही छोडकर बगल मे शवदाह ग्रह के पास पहुँचे तो देखा कि 04 व्यक्ति आपस मे पैसो का बँटवारा कर रहे है हम पुलिस वालो ने छुपते छिपाते अभियुक्तो के पास पहुँचे कि हम पुलिस वालो को देखकर अभियुक्तो ने भागने का प्रयास किया इस पर हम पुलिस वालो ने एकबारगी घेरकर मौके से 04 अभियुक्तो को पकड लिया गया पकडे गये अभियुक्तो ने अपना नाम पता क्रमशः

(बाईट-एसपी सुलतानपुर)

नाम पता अभियुक्त
1.मो0 अहमद पुत्र अब्दुल कलाम नि0 कामतागंज थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर ।
2.मो0 रिजवान पुत्र मो0 अयुब नि0 कामतागंज थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर ।
3.महफुज आलम पुत्र मुश्ताक नि0 कामतागंज थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर ।
4.शाहिद पुत्र मोबिन अहमद नि0 कामतागंज थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर ।

पकड़े गये अभियुक्त कि तलाशी लेने पर अभियुक्त मो0 अहमद के पास से घटना मे प्रयुक्त 01 हथौडी,57,500 रु0 नगद ,01 अदद वाहन का आर0सी0 और दुसरे अभियुक्त मो0 अहमद के पास से 50,000 रु0 नगद,01 अदद नुकीली लोहे कि राँड 01 अदद जाति प्रमाण पत्र तीसरे अभियुक्त महफुज आलम से 50,000 रु0 नगद ,01 अदद प्लाश व चौथे अभियुक्त शाहिद के पास से 50,000 रु0 नगद,01 अदद पेचकस बरामद हुआ पकडे गये अभियुक्तो ने कडाई से पुछताछ करने पर बताया कि अभियुक्त मो0 रिजवान ने बताया कि मो0 अहमद व महफुज जोकि अनुराग हीरो एजेन्सी मे काम करता है ने बताया कि उसके एजेन्सी मे रोज काफी पैसा रहता है अगर हम लोग वँहा चोरी कर ले तो काफी पैसे मिल सकते है इस योजना के तहत हम लोगो ने गाडी खरीदने के बहाने एक दिन एजेन्सी की रैकी भी की थी और योजनानुसार दिनाक 5/6 मई 2019 को हम चारो लोगो ने उक्त चोरी को अंजाम दिया था आज हम लोग यँहा पर उक्त चोरी मे मिले पैसो का आपस मे बँटवारा कर रहे थे व दुसरी चोरी कि योजना बना रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड लिये गये ।

पंजीकृत मुकदमो का विवरण
1. मु0अ0सं0 277/19 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर ।
2. मु0अ0सं0 301/19 धारा 401 भा0द0वि0 थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर ।
बरामदगी।
1. अभियुक्त मो0 अहमद के पास से घटना मे प्रयुक्त 01 हथौडी,57,500 रु0 नगद ,01 अदद वाहन का आर0सी0 ।
2. अभियुक्त मो0 अहमद के पास से 50,000 रु0 नगद,01 अदद नुकीली लोहे कि राँड 01 अदद जाति प्रमाण पत्र ।
3. अभियुक्त महफुज आलम से 50,000 रु0 नगद ,01 अदद प्लाश ।
4. अभियुक्त शाहिद के पास से 50,000 रु0 नगद,01 अदद पेचकस ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम
1. नि0 श्याम सुन्दर पाण्डेय ,प्रभारी निरीक्षक ,थाना लम्भुआ सुलतानपुर ।
2. उ0नि0 रतन शर्मा ,प्रभारी स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
3. उ0नि0 अनूप सिंह ,स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
4. उ0नि0 भरत सिंह, थाना लम्भुआ सुलतानपुर ।
5. उ0नि0 दीपक पाण्डेय थाना लम्भुआ सुलतानपुर ।
5. आ0 पवनेश कुमार ,सर्विलांस टीम सुल्तानपुर ।
6. आ0 अनुराग सिंह ,सर्विलांस टीम सुल्तानपुर ।
7. आ0 धनन्जय यादव ,स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
8. आ0 समरजीत स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
9. आ0 तेजभान ,स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
10.आ0 पवन कुमार थाना लम्भुआ सुलतानपुर ।
11.आ0 हेमन्त यादव स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
12.आ0 दुर्गा दत्त दीक्षित सर्विलाँस टीम सुलतानपुर ।