रायबरेली-चौकी इंचार्ज ने दुकानदार को पीटा, जांच के आदेश

0 156

- Advertisement -

चौकी इंचार्ज ने दुकानदार को पीटा, जांच के आदेश

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली। शहर क्षेत्र में एक दुकानदार की पिटाई कर दी गई, जिससे उसके कान में चोट आई। आरोप है कि बेवजह चौकी इंचार्ज ने उसकी पिटाई की। मामला संज्ञान में पहुंचने पर एसपी ने जांच के आदेश दिए।

सलोन कोतवाली क्षेत्र के मदापुर मजरे करहुआ गांव निवासी अनुज कुमार ने एसपी को दिए पत्र में कहा है कि वह बरगद चौराहा पर अंडा की दुकान लगाता है। सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज शाम को सिपाहियों के साथ पहुंचे और उसकी पिटाई कर दी।

आरोप है कि दुकान लगाने के नाम पर रुपये मांग रहे थे। एसपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि मामला जानकारी में आया है। सीओ से प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।