रायबरेली-किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक ने डीएम को सौंपा ज्ञापन :

0 202

- Advertisement -

किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली : ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित राज्यपाल को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन विधायक ने डीएम को सौंपा। इस दौरान उनके साथ तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि 30 दिन के अंदर समस्याओं का समाधान कराने का आग्रह किया है।

विधायक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि ऊंचाहार के अधिकांश क्षेत्र की सिचाई डलमऊ गंग कैनाल पंप से की जाती है। धान की बेढ़न डालने का समय आ गया है, लेकिन क्षेत्र की किसी नहर, रजबहा, माइनर में पानी नहीं हैं। बीते वर्ष भी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण पानी नहीं पहुंच पाया था। जिससे किसानों को नुकसान हुआ था। नहरों की सफाई में भी घोर लापरवाही बरती जा रही है। सिर्फ कागजों पर सफाई हो रही है। क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जिससे किसानों के सामने सिचाई की भी समस्या खड़ी है। क्षेत्र के ज्यादातर राजकीय नलकूप भी बंद पड़े हैं। कई बार शिकायत की, उसके बाद भी नहीं ठीक हो सके। जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से पात्रों के नाम काटकर अपात्रों के नाम जोड़ दिए गए।विधायक ने कहा कि ऊंचाहार और रोहनियां ब्लाक में मनरेगा के कार्य सिर्फ कुछ ग्राम पंचायतों में कराया गया। इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर उन्होंने सवाल खड़े किए। बोले, थानों में फर्जी मुकदमें लिखे जा रहे हैं। लेखपाल जमीनों पर अवैध कब्जे कराए जा रहे हैं। इन सभी समस्याओं का 30 दिन के भीतर समाधान किया जाए। ऐसा न होने पर क्षेत्रीय लोगों के साथ धरना देने को मजबूर होंगे।