बाराबंकी-यहाँ शादी की दावत बनी मुसीबत , 40 लोग खाना खाने से हुए बीमार
यहाँ शादी की दावत बनी मुसीबत , 40 लोग खाना खाने से हुए बीमार
बाराबंकी में एक शादी समारोह की खुशियाँ उस समय एक मुसीबत के रूप में बदल गयी जब शादी का खाना खाने से यहाँ के बच्चे , औरतें सहित लगभग 40 लोग बीमार हो गए । बीमार लोगों को देवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया । देखते ही देखते एक ही गाँव के लोगों से यह अस्पताल भर गया और प्रशासन की चुस्ती से सभी का इलाज चल रहा है । 5 गम्भीर बीमार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
मामला बाराबंकी जनपद के विकास खण्ड देवा के ग्राम पंचायत खेवली के अंतर्गत गाँव मुर्तजा नगर का है । इस गांव में आज एक शादी का समारोह चल रहा था और गाँव वाले खुशी -खुशी इसमें शामिल होने पहुँचे थे । लेकिन शादी की यह दावत ज्यादा देर तक लोगों को खुश नही रख सकी । खाना खाने के कुछ ही देर बाद यहाँ बच्चों , महिलाओं और लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गया । मामला बढ़ता देख कर यहाँ के लोगों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टरों को इसकी सूचना दी । जहाँ से डॉक्टरों ने एम्बुलेंस के जरिये बीमार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आयी और अपना इलाज शुरू कर दिया । गाँव में बीमारी की सूचना मिलते ही स्थानीय सपा विधायक धर्मराज यादव भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे और डॉक्टरों से मिलकर बीमार लोगों का हाल – चाल जाना ।
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सैनी ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि मुर्तजा नगर में शादी की दावत खाने से कुछ लोग बीमार हो गए है । सूचना पर डॉक्टरों ने पहुँच कर गाँव में ही लोगों का इलाज शुरू कर दिया और बाकी को सामुदायिक।स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया । 5 गम्भीर रूप से बीमार लोगों को और बेहतर इलाज के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । बीमार लोगों में महिलाएं और बच्चे ज्यादा है ।
बाईट – ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर
बाईट – ग्रामीण
रिपोर्टर सैफ मुख्तार