पिकअप की टक्कर से तीन लोग घायल – डीह /(रायबरेली)

0 148

- Advertisement -

पिकअप की टक्कर से तीन लोग घायल

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

डीह (रायबरेली) : थाना क्षेत्र के डीह-रायबरेली मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डीह क्षेत्र के अमर सिंह महाविद्यालय के पास रायबरेली की तरफ से आ रही पिकअप पहले बिजली के खंभे से टकराई फिर साइकिल सवार को ठोकर मार दी। जिसमें पिकअप सवार गुलाबगंज निवासी बलदोसी और खुरहटी निवासी संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं साइकिल सवार को भी चोटें आई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि घायलों का अभी इलाज चल रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।