अयोध्या-शनिवार को हुए ऐंसीडेन्ट में किशोरी की इलाज के दौरान आज लखनऊ में मौत ,माँ की हालत नाजुक ,जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

0 164

- Advertisement -

स्कूटी के टक्कर से घायल किशोरी की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत ,माँ की हालत नाजुक जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

================================

- Advertisement -

                          

रिपोर्ट  मनोज तिवारी केडी न्यूज़ चैनल अयोध्या

====== बीकापुर तहसील क्षेत्र के पिपरी -तारुन मार्ग पर  शनिवार की सायं तारुन थाना क्षेत्र  के ऊँचगांव के पास स्कूटी की टक्कर से घायल माँ बेटी में जिंदगी की जंग मे बेटी हार गई।लखनऊ ट्रामा सेंटर में मंगलवार को इलाज के दौरान मनीषा 12 वर्ष की आखिरकार सोमवार को मौत हो गई।पोस्मार्टम के बाद लाश लेकर परिजन पहुँचे तो घर मे कोहराम मच गया।उधर मृतका की माँ सीमा 55 वर्ष की हालत नाजुक बनी हुई हैं।जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं। जो जीवन मौत से संघर्ष कर रही है। उल्लेखनीय हो कि शनिवार को रामपुर भगन बाजार से सरसो की पेराई कराकर घर लौट रही दोनो माँ बेटी स्कूटी के टक्कर से घायल हो गई थी।दुर्घटना करने वाली स्कूटी को पुलिस पहले ही कब्जे में ले चुकी है।गैर इरादतन हत्त्या में दर्ज हो सकता हैं स्कूटी चालक के विरुद्ध मुकदमा। दोनों मां बेटी ऊंचगांव के निवासी स्वामी नाथ वर्मा की पुत्री व पत्नी थी जिसमें पुत्री की मौत हो गई पत्नी आज भी जिंदगी की जंग से लड़ रही है।