अयोध्या-बीकापुर विद्युत विभाग में बैठे एसडीओ और तारुन  में बैठे जेई की उदासीनता के चलते  क्षेत्र की जनता परेशान 

0 230

- Advertisement -

रिपोर्ट-मनोज तिवारी केडी न्यूज़ चैनल  अयोध्या

बीकापुर विद्युत विभाग में बैठे एसडीओ और तारुन  में बैठे जेई की उदासीनता के चलते  क्षेत्र की जनता परेशान 

 

- Advertisement -

शिकायत के बावजूद भी नहीं होती कार्रवाई तारुन अयोध्या ।विद्युत उपकेंद्र तारुन से जुड़े टिकरी फीडर क्षेत्र के बरौली गांव के निकट स्थित ट्रांसफार्मर से फ्यूज उड़ जाने के कारण बरौली गांव की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है।  ज्ञात हो कि लाइनमैन व संविदा लाइन मैन से नलकूप चालको ने विद्युत फाल्ट ठीक करने के लिए कहां तो लाइनमैन विद्युत फाल्ट ठीक करने की बजाएं आनाकानी कर रहा है कभी कहता है सुबह बना दूंगा तो कभी कहता है शाम को ठीक हो जाएगी लाइनमैन कि इस कार्यशैली से किसानों का नलकूप गत सोमवार से  बंद पड़ा है किसानों की हरी-भरी फसल इस चिलचिलाती धूप में  सुख जा रही है जिससे नलकूप चालको में आक्रोश व्याप्त है।

इसी कड़ी में तारुन विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सभी फीडरों के विद्युत तार जर्जर हो गए हैं जिससे आए दिन विद्युत तार कट कर गिर जा रहे हैं और विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही है नलकूप चालको की समस्या को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त व्यालार मंडल अध्यक्ष एसपी

विश्वकर्मा  रामपुर भागन ने गत माह एसडीओ बीघापुर अवर अभियंता तारुन को शिकायती पत्र देकर जर्जर तारों को बदलवाने की मांग किया था ।लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी से आज तक जर्जर तार बदले नहीं गए जिसका खामियाजा नलकूप चालको व लाइट कनेक्शन धारकों को भुगतना पड़ रहा है।