अयोध्या-दहेज की लालच ने ली एक महिला की जान,अभी तक नहीं हुई किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी
दहेज की लालच ने ली एक महिला की जान।
कार की मांग ना पूरी होने पर विवाहिता को जलाकर मौत के घाट उतारा।
मिल्कीपुर-अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र में शादी के 6 माह बाद विवाहिता की दहेज लोभीओं द्वारा कार की मांग ना पूरी होने पर जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या शहर के महाजनी टोला निवासी रामचंद्र यादव ने अपनी पुत्री शालिनी की शादी हिंदू रीति-रिवाज से अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर इनायत नगर थाना क्षेत्र के कदन पुर निवासी राजकुमार यादव के साथ विगत 10 दिसंबर को किया शादी में राजकुमार द्वारा कार की मांग किया गया परंतु लड़की के पिता ने असमर्थता जताते हुए कहा कार की व्यवस्था हमारे पास नहीं है परंतु राजकुमार द्वारा बार-बार मांग किए जाने पर शालिनी के पिता ने हां भर दी एवं लड़की की विदाई कर दिया शादी के कुछ माह बाद ससुराल पक्ष से बार-बार कार की मांग होती रही मांग पूरी ना होने पर शालिनी को खत्म कर देने की बात बराबर की जाती रही उक्त बातें साली अपने पिता से बार-बार कहती रही के कार दे दो नहीं तो यह दहेज के लोभी मुझे जान से मार डालेंगे अंततोगत्वा वही हुआ जिसको शालिनी को 10 मई को शालिनी के परिवार वालों ने मायके वालों को सूचित किया के सामने गंभीर अवस्था में बीमार है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है शालिनी के पिता रामचंद्र जब जिला अस्पताल पहुंचे तो देख बर्न वार्ड में शालिनी करीब 80% जली अवस्था में जीवन और मौत से संघर्ष कर रही थी डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी शालिनी की मौत हो गई पुत्री की मौत पर पिता रामचंद्र ने इनायत नगर थाने पर 13 मई को मुकदमा संख्या 227 2019 धारा 398 ए 304 बी 3 बटा चार बी पति राजकुमार बृजेश देवर ससुर जगदेव यादव सास ननंद सुमन यादव के नाम दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
इस न्यूज के लिए राजेश मिश्र।