अयोध्या-जिला पंचायत सदस्य रेखा चौधरी ने पीड़ितों को पहुंचाई मदद,स्थानीय विधायक रहे बे खबर, नहीं ली पीड़ितों की सुध,आक्रोश
जिला पंचायत सदस्य रेखा चौधरी ने पीड़ितों को पहुंचाई मदद।
स्थानीय विधायक रहे बे खबर, नहीं ली पीड़ितों की सुध।
अयोध्या कोतवाली के तिहुरा माझा बलटिहन का पुरवा में 2 दिन पूर्व भयंकर आग लगने से दर्जन से अधिक घर के छप्पर जलकर राख हो गए और लाखों का नुकसान हुआ । स्थानीय लोग काफी देर तक आग से जूझते रहे फायर ब्रिगेड आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
क्या कहती हैं जिला पंचायत सदस्य रेखा चौधरी
“अग्निकांड पीड़ितों के प्रति संवेदना हैं हम रोजमर्रा के समान कपड़े और प्लास्टिक की बाल्टी आदि बस्तुओं को बाँट कर हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे है और जिला अधिकारी से भी आवास एवं अहैतुकी सहायता राशि की मांग किये हैं”
बताते चलें कि जिला पंचायत सदस्य रेखा चौधरी ने अग्निकांड पीड़ितों को रोजमर्रा के समान कपड़े और प्लास्टिक की बाल्टी बाँट कर हर संभव मदद पहुंचाई और जिला अधिकारी से भी आवास एवं अहैतुकी सहायता की मांग की। आपको बताते चलें कि जिला पंचायत सदस्य के अलावा कोई भी जनप्रतिनिधि पीड़ितों का हाल चाल लेने नहीं गया है यहां तक की स्थानीय विधायक ने भी पीड़ितों की सुध नहीं ली।
इस खबर के लिए जिला संवाददाता राजेश कुमार मिश्रा।