अमेठी-लापता बालक का शव खेत में मिलने से गाँव मे मचा कोहराम
लापता बालक का शव खेत में मिलने से गाँव मे मचा कोहराम
रिपोर्ट शानू शुक्ला
शुकुल बाज़ार थाना क्षेत्र के खालिस बाहरपुर के पूरे बरजोर गाँव के दक्षिण में मौजूद खेत मे सुबह नितक्रिया के लिए गये ग्रामीणों ने देखा कि एक बालक का शव खेत में पड़ा हुआ है इसकी जानकारी धीरे-धीरे पूरे गांव के लोगों को हुई ।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है मृतक बालक की पहचान वीरेन्द्र पुत्र रामदीन गौतम निवासी पूरे बरजोर मजरे खालिस बाहरपुर थाना शुकुल बाज़ार जनपद अमेठी के रूप मे हुई है ।वहीं मृतक बालक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है और बताया कि वह मंगलवार को गाँव में आई बारात को देखने गया था और वहां से फिर वीरेन्द्र वापस नहीं आया जिसकी परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिल पाया और आज वह गाँव के किनारे मृतक मिला । थाना शुकुल बाज़ार मे वीरेन्द्र के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई है ।
इस बाबत थाना शुकुल बाज़ार के एस एच ओ राजकेसर सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।