अमेठी-बाबा परमहंस टीकरमाफी और माँ चंद्रिका धाम को जोड़ने वाले रोड पर पुल न होने से लोग परेशान

0 700

- Advertisement -

अमेठी।बाबा परमहंस टीकरमाफी और माँ चंद्रिका धाम को जोड़ने वाले रोड पर पुल न होने से लोग परेशान

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी और प्रतापगढ़ की दो धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाला अमेठी के बाबा परमहंस आश्रम और प्रतापगढ़ की धरती पर स्थित माँ चंद्रिका धाम पर रोड तो अधूरा बना है लेकिन इस रोड से जब मालती नदी में पानी होता है तो लोग लगभग इन धार्मिक स्थलों पर 5-6 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है जिससे लोगो को बहुत ही असुविधा होती है।

आपको बताते चलें कि यही रोड टीकरमाफी से अंतु रेलवे स्टेशन को भी जोड़ता है अगर ये पुल बन जाय तो लोगो को 15 किलोमीटर अमेठी से गाड़ी न पकड़ कर 7 किलोमीटर से ही पकड़नी पड़ेगी।

इस रोड पर टीकरमाफी, सोनारिकलां,अमटाही,बनवीरपुर, भावलपुर,अंतु रेलवे स्टेशन,बाबूगंज,उसके बाद माँ चंद्रिका धाम पड़ता है।

ग्रामीण अशोक का कहना है कि अगर ये पुल बन जाता है तो हम लोगो को बहुत ही आराम हो जाएगा।

ग्रामीण जगदीश वर्मा का कहना है कि अगर ये रोड बनी होती तो हम लोगो को टीकरमाफी में स्टेट बैंक में जाने में कोई परेशानी नहीं होती।