अमेठी-जिलाधिकारी ने विश्व रक्तचाप दिवस पर जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

0 172

- Advertisement -

अमेठी।जिलाधिकारी ने विश्व रक्तचाप दिवस पर जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिलाधिकारी डां राम मनोहर मिश्र ने विश्व रक्तचाप दिवस के मौके पर जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी।गलत खानपान की आदतों के कारण हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां होती हैं।इसे साइलेंट किलर बीमारी भी माना जाता है इसके प्रति लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए 17 मई 2019 को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया जाता है।

जिलाधिकारी ने वहा पर मौजूद लोगों से अपील की कि इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए प्रतिदिन 20 से 30 मिनट शरीर के खानपान पर विशेष ध्यान दें,भोजन में नमक का प्रयोग करें कम करे,इन सब चीजों को ध्यान में रखकर इस बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस रैली का आयोजन किया गया है। रैली डीएम आवास से प्रारम्भ होकर सैठा तिराहा, सब्जी मंडी होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुई।

इस जागरूकता रैली के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0 एम0 श्रीवास्तव,अरुण कुमार श्रीवास्तव, आंगनवाड़ी के कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित रहे।