अमेठी।रबी विपणन वर्ष 2019-20 हेतु समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी ने की समीक्षा

0 97

- Advertisement -

अमेठी।रबी विपणन वर्ष 2019-20 हेतु समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी ने की समीक्षा

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जनपद में दिनांक 15/05/ 2019 तक हुई गेहूं की खरीद की समीक्षा जिलाधिकारी महोदय अमेठी के द्वारा की गई समीक्षा में यह स्थिति पाई गई कि जनपद को प्राप्त कार्यकारी खरीद लक्ष्य 51500 मैट्रिक टन के सापेक्ष अब तक 16765.89 मेट्रिक टन की खरीद हुई जो विगत वर्ष 2018-19 में हुई अब तक की कुल खरीद 27868.58 मीट्रिक टन के सापेक्ष 11102.69 कम होने के कारण जनपद के समस्त क्रय एजेंसियों विपणन शाखा, पीसीएफ,यूपी स्टेट एग्रो,यूपीएसएस, कर्मचारी कल्याण निगम एवं भारतीय खाद्य निगम जिला स्तरीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देते हुए मंडी सचिव जायस को यह निर्देश दिए कि गेहूं की रैक बिना अनुमति के लोड नहीं किया जाएगा एवं जनपद में कार्यरत सभी आढ़तियों के द्वारा किसानों से क्रय किए गए गेहूं के भुगतान की जांच एवं आढ़तियो द्वारा किसानों को निर्गत 6 आर गहनता से जांच करने एवं जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अमेठी एवं मंडी सचिव जायस को किसानों से क्रय किए गए गेहूं के साथ इस निर्गत गेट पास की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए।