अयोध्या-बीकापुर ब्लाक प्रमुख की तहरीर पर श्याम यादव समेत प्रधान व पूर्व प्रधान पर दर्ज हुआ मुकदमा
बीकापुर ब्लाक प्रमुख की तहरीर पर श्याम यादव समेत प्रधान व पूर्व प्रधान पर दर्ज हुआ मुकदमा
समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष के द्वारा दी गई तहरीर पर बीकापुर पुलिस ने अभी तक नहीं दर्ज किया मुकदमा
9 मई 2019 मनोज तिवारी संवाददाता के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या
बीकापुर कोतवाली के पास 8मई देर शाम को आधा दर्जन लोगों ने ब्लाक प्रमुख की गाड़ी पर हमला वार होते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने श्याम यादव के ललकारते हुए कहा मारो सालो प्रमुख को जैसे आरोप लगाते हुए बलाक प्रमुख संतोष कुमार सिंह पुत्र प्रताप नारायण सिंह निवासी बबुरिहा कौंधा की तहरीर कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद एक अज्ञात के खिलाफ धारा 147 323 504 506 427, 352 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ब्लाक प्रमुख संतोष कुमार सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में दर्शाया है कि आठ मई कोछाबाजार गया था जहां सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का 9मई को कार्यक्रम होने के नाते वहां की व्यवस्था देखकर जब वापस 8मई को कोतवाली बीकापुर के पास पहुंचा ही था कि आधा दर्जन लोग श्याम यादव के साथ आकर मेरे गाड़ी नंबर यूपी 45एए7171सकापियो के सामने आकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए श्याम यादव ने ललकारते हुए कहा मारो सालो प्रमुख को इतने में लोगों ने ईट पत्थर लेकर हमला कर दिया जिससे गाड़ी की साइड सीटर क्षति ग्रस्त हो गया । मेरे साथ धक्का मुक्की करने लगे हल्ला गुहार लगाने के बाद काफी लोग इकट्ठा हो गए।बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जब तक कुछ समझ पाते हमला वार फरार हो गए। श्याम यादव को पुलिस ने अपने हिरासत में लिखा पढ़ी कर उपजिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पुलिस सुरक्षा में भेजा गया। न्यायालय से उनकी जमानत भी हो गई। वहीं दूसरी तरफ लोगों में चर्चा है कि हाईवे मार्ग से सटा धाधे से बसंतपुर संपर्क मार्ग पीडब्ल्यू विभाग के द्वारा केशव राम यादव कर्मचारी दोनों तरफ से मिट्टी की पटाई जेसीबी मशीन से कराई जा रही थी। उसी से सटा ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह का लगभग 10 बीघा के करीब भूमि है । प्रमुख सहित उनके समर्थक पहुंच कर अपनी जमीन में ज्यादा पढ़ाई करने का आरोप लगाते हुए वाद विवाद शुरू हो गया। जिससे ब्लाक प्रमुख संतोष कुमार सिंह ने काम रहे लोगों को मार देने से गुस्साए लोगों ने ब्लाक प्रमुख संतोष कुमार सिंह बीकापुर कोतवाली के पास मिल कर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की जिसके चलते यह मामला होना बताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ केशवराम यादव ने भी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई है । प्रमुख संतोष कुमार सिंह पर आरोप लगाया है कि मारपीट सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला सामने आया है। पुलिस दूसरे पक्ष की तहरीर ले लिया । समाचार तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई। संतोष कुमार सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या283/19धारा147,323,504,506,427,352के तहत श्याम यादव, गोविंद यादव, बलराम यादव, एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी विवेचना उप निरीक्षक सुरेश कुमार गुप्ता को दी गई है।