अयोध्या जनपद में 3:00 बजे तक 46 प्रतिशत हुआ मतदान,भाजपा और सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर
मनोज तिवारी संवाददाता के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या 6 मई 2019
अयोध्या जनपद में कौन बनेगा बादशाह
आगामी 23 मई 2019 को निर्वाचन आयोग अयोध्या के बादशाह की करेगा घोषणा
अयोध्या जनपद में भाजपा और सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर
सियासत की सरगर्मियां बड़ी जिले में सपा बसपा गठबंधन के अलावा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद रह चुके निर्मल खत्री भी इस बार पुनः चुनाव मैदान में ताल ठोक चुके हैं लेकिन इस बार कौन बनेगा फैजाबाद का बादशाह अभी कुछ कहा नहीं जा सकता फैजाबाद जनपद में मात्र 13 प्रत्याशी मैदान में हैं बीकापुर में पडरी मतदान केंद्र पर ईवीएम में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण घंटों बंद रहा मतदान सेक्टर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र कुमार के आने के बाद ईवीएम में आई खराबी को ठीक कराने का चल रहा था काम मिल्कीपुर के हल्ले द्वारिका पुर में भी ईवीएम में गड़बड़ी के चलते मतदान बाधित रहा फैजाबाद में आधा दर्जन स्थानों पर शुरुवाती दौर में evm में थोड़ी देर खराबी केबाद शांति पूर्णक चल रहा मतदान।
बूथों पर पहुचने वालो को शीतल जल मिल रहा, धूप से छाया केलिए टेंट कनॉट लगा है।
इस बार बाहर से आए सुरछा बल crpf के जवान काफी नरम और मृदु व्यवहार कर रहे, खुद ही लाइन लगवा रहे व वोटरों को उनके कछ तक भेजवा रहे।
स्थानीय police भी इस बार लोगो को तंग नही कर रहीं है।
मतदाताओ में वोट डाल कर निकलते समय इसकी चर्चा की जा रही है।
जिला प्रशासन dm व ssp सहित सभी अधिकारी इस बार मतदान को बढ़ाने में लगे है उसका नतीजा है कि कोई विशेष कस्ट अभी तक सामने नही आया है।
बीकापुर छेत्र के जलालपुर माफी, भारती इंटर कालेज बीकापुर, सराय भनौली, नँदरौली, प्राइमरी स्कूल बीकापुर, मलथु कनक, पातुपुर, पुहपु, शाहगज सहित तमाम बूथों पर अच्छी व्यवस्था देखने को मिली।
बीकापुर के sdm लव कुमार सिंह, तहसीलदार दिग्विजय सिंह, नायब गजानन डूबे, co अजय राय, कोतवाल बीकापुर आशुतोष मिश्र पूरी तन्मयता से छेत्र में जुटे।
जलालपुर माफी बीकापुर के बूथ संख्या 328 की evm मशीन शुरुवाती दौर में 75 मिंट तक खराब रही, उसके बाद दूसरी मशीन से पढ़ रहा वोट, यहां crpf के जवानों द्वारा दी जा रही है मतदाताओ को बेहतर सुविधा व जानकारी। पानी के कई केन रखवाए गया है। यहां के प्रधान मुकेश निषाद खुद व्यवस्था के लिए गेट पर तैनात।