अयोध्या-अवध विश्वविद्यालय में बनेगा मंदिर, पुरातन छात्र सभा के सहयोग से

0 109

- Advertisement -

रिपोर्ट मनोज तिवारी

केडी न्यूज़ चैनल अयोध्या

- Advertisement -

26 मई 2019

अवध विश्वविद्यालय में बनेगा मंदिर, पुरातन छात्र सभा के सहयोग से

भूमि पूजन में कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित बने यजमान

अलग-अलग देवी-देवताओं की होंगी मूर्तियां।

अयोध्या, 26 मई. डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी परिसर में पुरातन छात्र सभा मन्दिर निर्माण करेगी. आज भूमि पूजन में कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने यजमान की भूमिका निभाई.

आज कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के कार्यकाल का दो वर्ष पूरा हुआ है. इन दो वर्षों में विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ विकास के कई मानदंड बनाए हैं. दिव्य दीपोत्सव के माध्यम से अवध विश्वविद्यालय का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ हुआ है.

इन उपलब्धियों के जश्न के साथ अवध विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सभा, इंजिनियरिंग संस्थान पुरातन छात्र सभा और एमबीए पुरातन छात्र सभा ने कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के नेतृत्व में विश्वविद्यालय को और आगे ले जाने का संकल्प लिया है.

डॉक्टर लोहिया के राम, कृष्ण, शिव के चिंतन को ध्यान में रखते हुए पुरातन छात्र सभा ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी परिसर में मंदिर निर्माण का संकल्प लिया है. आज महर्षि वशिष्ठ गुरुकुल अयोध्या के आचार्यों और विद्याथिर्यों ने कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की यजमानी में भूमि पूजन सम्पन्न कराया.

भूमि पूजन के पूर्व मैकेनिकल भवन के सामने 58 पौधों को पर्यावरण संरक्षण के लिए रोपित किया गया. वृक्षारोपण स्थल का नाम ‘शिव वाटिका’ रखा गया है.

भूमि पूजन और वृक्षारोपण के अवसर पर प्राक्टर आर एन राय, प्रो चयन कुमार मिश्रा, प्रो हिमांशु शेखर सिंह, सहायक अभियंता आर के सिंह, लाइब्रेरियन आर के सिंह, डॉक्टर सुरेन्द्र मिश्रा, इंजीनियर पारितोष, विनीत सिंह, गया प्रसाद, आशुतोष, अवधेश यादव, शैलेश मिश्र, रमेश मिश्रा, वंदिता पांडे, प्रियंका श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.