अमेठी-जिलाधिकारी का निर्देश,अग्निकांड पीड़ितों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए

0 124

- Advertisement -

अमेठी।जिलाधिकारी का निर्देश,अग्निकांड पीड़ितों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिलाधिकारी डॉ. राम मनोहर मिश्र ने कहा कि जनपद में अग्निकांड से प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता प्रदान की जाए इस कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब ना किया जाए तथा लापरवाही करने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सभी एसडीएम/ तहसीलदार के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना की समीक्षा की समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि तहसील गौरीगंज में बीमा कंपनी द्वारा 35 दावे, तहसील तिलोई में 25 दावे, तहसील अमेठी में 29 दावे तथा तहसील मुसाफिरखाना में 41 दावे में निरस्त किए गए हैं। डीएम ने सभी एसडीएम/तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी निरस्त दावों की जांच कर 03 दिन के भीतर रिपोर्ट भेजें, ताकि बीमा कंपनी को पुनः दावे प्रेषित किए जा सकें। बैठक के दौरान उन्होंने गेहूं खरीद की भी समीक्षा किया तथा सभी एसडीएम/ तहसीलदार को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में सभी केंद्रों का निरीक्षण करें तथा खरीद बढ़ाने के लिए केंद्र प्रभारियों को किसानों से समन्वय स्थापित करने को कहें। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर दो-दो कांटे लगाकर प्रतिदिन 300 कुंतल की खरीद की जाए और गेहूं सीधे किसानों से ही खरीदा जाए केंद्रों पर बिचौलियों का बोलबाला न रहे इसकी देखरेख करें।जिन केंद्रों पर सीधे किसानों से गेहूं क्रय नहीं करने की शिकायत मिले उस केंद्र प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें। बैठक में उन्होंने गौ-शालाओं का भी निरीक्षण कर समस्त सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव सहित समस्त एसडीएम/तहसीलदार मौजूद रहे।