सुलतानपुर-दम्पत्ति के साथ छिनैती के प्रयास में दो भाइयों पर हमलावरो ने किया फायर, एक को ग्रामीणों ने दबोचा,बचाने वाले बहादुर भाइयों को इलाज के बाद लखनऊ रिफर,पुलिस मौके पर, कादीपुर के विजेठूवा महावीरन के पास का मामला

0 293

- Advertisement -

सुलतानपुर-दम्पत्ति के साथ छिनैती के प्रयास में दो भाइयों पर हमलावरो ने किया फायर, एक को ग्रामीणों ने दबोचा,बचाने वाले बहादुर भाइयों को इलाज के बाद लखनऊ रिफर,पुलिस मौके पर, कादीपुर के विजेठूवा महावीरन के पास का मामला

 

*छिनैती के प्रयास में एक हमलावर दबोचा गया*
)बिजेथुआ महावीरन से दर्शन करके लौट रहे पति पत्नी से लुटेरों ने लूट का प्रयास किया। हल्ला गुहार करने पर बचाव के लिए दो ग्रामीण जा पहुंचे।तभी भागने के प्रयास में दो लुटेरों ने फायर झोंक दिया ।जिसमें दोनों ग्रामीण घायल हो गए ।यह घटना मझगवां गांव के पास घटी है ।सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स मौके के लिए रवाना हो गए हैं।बताते चलें कि इस लूटपाट के प्रयास में एक हमलावर को ग्रामीणों ने दबोच लिया है।खबर लिखे जाने तक लुटेरों की पहचान नहीं हो पाई थी।बदमाश भी बाइक पर सवार थे।

- Advertisement -

*बचाव करने वाले बहादुर भाइयों का हो रहा इलाज*


बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है।राहगीरों ने बताया कि लुटेरे एक बाइक पर तीन सवार थे। मुख्य आरोपी रौनक सिंह सुत रविंद्र सिंह कोतवाली कादीपुर अंतर्गत भदैया गांव के निवासी हैं। जिसको ग्रामीणों द्वारा मौके पर पकड़ा और बल प्रयोग के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
बचाव करने वाले घायल ग्रामीण दोनो भाई अजयदीप मिश्रा कुलदीप मिश्रा पुत्रगण शीतला प्रसाद मिश्र का इलाज हो रहा है।
पीड़ित पति आशुतोष पांडे अपनी पत्नी के साथ पुलिस को बयान दे चुके हैं।पीड़ित ग्राम खजुरी जिला अंबेडकर नगर थाना महरुआ के बताए जाते हैं। इस बाबत सीओ कादीपुर ने बताया मामले की पड़ताल की जा रही है ।सवाल पर उन्होंने कहा कि पकड़े गए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पता किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि अन्य बदमाश खेतों से होते हुए भाग निकले ।खबर लिखे जाने तक (12:20pm)पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटे थे।